मस्जिद के सामने से एक दर्जन बकरियां चोरी, गाड़ी में लादकर चोरी का आरोप | Nearly a Dozen Goats Stolen from in Front of Mosque | Patrika News

49


मस्जिद के सामने से एक दर्जन बकरियां चोरी, गाड़ी में लादकर चोरी का आरोप | Nearly a Dozen Goats Stolen from in Front of Mosque | Patrika News

बांदा जिले के एक इलाके से दिनदहाड़े बकरियां चोरी हो गईं। यहां एक मस्जिद के सामने से बकरी चोरी का आरोप है। पीड़ित के मुताबिक, किसी ने बकरियों को कुछ खिलाकर गाड़ी में लादकर चोरी कर लिया और कहीं ले गए। जब उन्हें बकरियां चोरी होने की जानकारी हुई तो हैरत में पड़ गए।

बांदा

Updated: March 13, 2022 04:39:59 pm

बांदा जिले के एक इलाके से दिनदहाड़े बकरियां चोरी हो गईं। यहां एक मस्जिद के सामने से बकरी चोरी का आरोप है। पीड़ित के मुताबिक, किसी ने बकरियों को कुछ खिलाकर गाड़ी में लादकर चोरी कर लिया और कहीं ले गए। जब उन्हें बकरियां चोरी होने की जानकारी हुई तो हैरत में पड़ गए। आनन फानन में पीड़ित पुलिस चौकी पहुंचे जहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद परेशान होकर पीड़ित पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे लेकिन एसपी के मौजूद न होने की वजह से वहां भी सुनवाई न हो सकी। यह बकरियां तीन गरीब परिवार की है। फिलहाल यह मामला सीओ सिटी के संज्ञान में है।

Nearly a Dozen Goats Stolen from in Front of Mosque

मस्जिद के सामने चोरी हुई बकरियां मामले जिले के कोतवाली शहर का है। यहां दिनदहाड़े बकरियों की चोरी हो गई। पीड़िता सुनीता ने पुलिस कंप्लेन कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं बनी। सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली के अलीगंज में मस्जिद के सामने से कुछ व्यक्तियों की बकरियां गाड़ी में भरकर चोरी हो गईं।

यह भी पढ़ें

Mini Portable AC: धड़ल्ले से बिक रहा 400 रुपये का मिनी एसी, मिनटों में कमरा कर देगा कूल, बिजली बिल भी न के बराबर

यह भी पढ़ें

संघर्ष भरा सियासी सफर: सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी को हराकर सफाई कर्मी बना विधायक, कर्ज के सहारे चलता है परिवार

इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पीड़िता सुनीता ने कहा कि मेहनत मजदूरी करके परिवार पालते हैं। ऐसे में बकरियों की चोरी उनके व परिवार के लिए बड़ा नुकसान है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link