मरीज ऑपरेशन थियेटर के अंदर और नहीं पहुंचा नर्सिंग स्टाफ, 50 से ज्यादा सर्जरी टली, एम्स की कहानी

151

मरीज ऑपरेशन थियेटर के अंदर और नहीं पहुंचा नर्सिंग स्टाफ, 50 से ज्यादा सर्जरी टली, एम्स की कहानी

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एम्स में एक सर्जरी (Surgery In AIIMS Delhi) की डेट 6 महीने और साल भर बाद आती है और सोचिए डेट आए और सर्जरी न हो। देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान AIIMS दिल्ली में शुक्रवार ऐसा ही हुआ जब एक दो नहीं बल्कि 50 से अधिक सर्जरी टालनी पड़ी। ऐसा नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) की वजह से हुआ और एम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। हैरानी की बात तो यह है कि इसमें से कई मरीज ऑपरेशन थियेटर OT में जा चुके थे। एम्स प्रशासन की ओर से इस मामले में पुलिस में FIR भी दर्ज कराई है।

नर्सिंग स्टाफ की ओर से OT में ड्यूटी करने से मना कर दिया, नर्सिंग स्टाफ को मनाने की कोशिश भी हुई लेकिन वो नहीं माने। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि गैलरी में नर्सिंग स्टाफ खड़ा है। वहीं कुछ स्टाफ के बीच कहासुनी भी हो रही है। इस पूरे मामले में एम्स प्रशासन सख्ती के मूड में है और पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है।

navbharat times -कोरोना वैक्‍सीन का बूस्‍टर सबके लिए नहीं, एक्‍सपर्ट्स बता रहे कौन-कौन लगवाएं सावधानी की नई डोज
ड्यूटी करने से मना करने वाले चार नर्सिंग स्टाफ को अलग अलग नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद एम्स के डॉक्टर और दूसरे स्टाफ की ओर से भी हैरानी जताई गई है। वहीं एम्स से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि एम्स में नर्सिंग यूनियन का चुनाव होना है और इसकी शुरुआत इससे ही हुई। अलग-अलग यूनियन के लोग अपने नर्सिंग स्टाफ के साथ घूम रहे हैं। मामला मेन ओटी का है जहां शुक्रवार कई नर्सिंग स्टाफ पहुंचा ही नहीं।

navbharat times -Accident Case: एक्सीडेंट केस में 7 साल से इंसाफ का इंतजार, RTI में मिल रहे अलग-अलग जवाब
एम्स में इलाज होगा और महंगा
एम्स के प्राइवेट वॉर्ड में इलाज कराना और महंगा हो सकता है। प्राइवेट वॉर्ड का चार्ज बढ़ाने के प्रस्ताव के मुताबिक एक से तीन हजार तक प्राइवेट वॉर्ड का चार्ज बढ़ाया जा सकता है। साल 2011 के बाद फिर से एम्स प्रशासन प्राइवेट वॉर्ड का चार्ज बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. डी. के. शर्मा ने कहा कि अभी प्रस्ताव पर ऑर्डर जारी नहीं हुआ है। उन्होंने स्वीकार किया कि प्राइवेट वॉर्ड का चार्ज बढ़ाने पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह रूटीन प्रोसेस है। सालों बाद इस चार्ज को बढ़ाया जा रहा है।
(इनपुट-राहुल आनंद, NBT)



Source link