मनोज तिवारी ने फ्री में गाया ‘जिया हो बिहार के लाला’, अब अनुराग कश्यप से बात तक नहीं होती, क्‍यों?

242


मनोज तिवारी ने फ्री में गाया ‘जिया हो बिहार के लाला’, अब अनुराग कश्यप से बात तक नहीं होती, क्‍यों?

बॉलिवुज में कई बार ऐसा हुआ है जब किन्हीं दो फेमस पर्सनैलिटी के बीच बहुत अच्छी दोस्ती होती है और वह फिर ऐसी दुश्मनी में बदल जाती है कि वे सिलेब्स एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते। ऐसा ही कुछ हुआ मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और भोजपुरी सुपरस्टार से पॉलिटिशन बने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के बीच हो गया। एक समय पर दोनों की बेहद अच्छी दोस्ती थी लेकिन अब दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करते हैं।

खूब तारीफ करते थे मनोज तिवारी
अगर आपको याद नहीं हो तो बता दें कि जब मनोज तिवारी टीवी रिऐलिटी शो बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंचे थे तो उस दौरान वह अनुराग कश्यप की काफी तारीफ करते थे। मनोज का कहना था कि उन्हें खुशी है कि फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के जरिए वह अनुराग कश्यप से जुड़े। मनोज तिवारी उस समय पर अनुराग कश्यप को बेहद सुलझा हुआ और बेहतरीन फिल्मकार भी कहते थे।
Fimly Friday: ‘सत्या’ का ये सीन याद है? शूट के वक्‍त भीकू म्‍हात्रे की थी हवा टाइट, पैरों पर गिर गए थे अनुराग कश्यप
मुफ्त में मनोज तिवारी ने गाया सॉन्ग
अनुराग कश्यप की मशहूर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का सुपरहिट गाना ‘जिया हो बिहार का लाला’ किसी और ने नहीं बल्कि मनोज तिवारी ने ही गाया था। बिहार-झारखंड की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म के लिए अनुराग कश्यप को एक ऐसी खांटी भोजपुरी आवाज की तलाश थी जो गाने में ऐसा फील ला सके जो उसके बैकग्राउंड से मैच करे। इसके बाद अनुराग को सलाह मिली कि वह मनोज तिवारी से बात करें। जब अनुराग ने मनोज तिवारी से संपर्क किया तो न सिर्फ उन्होंने गाने को अपनी आवाज दी बल्कि इसके लिए 1 रुपया भी फीस नहीं ली। मनोज इसी बात से खुश थे कि वह इस गाने के जरिए फिल्म से जुड़ सके।
navbharat times -VIDEO: अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah Kashyap ने दिए SEX Tips, NUDES भेजने, बॉयफ्रेंड संग लिव-इन पर भी तोड़ी चुप्पी
ऐसे रिकॉर्ड किया था मनोज तिवारी ने सॉन्ग
फिल्म के रिलीज होने से पहले मनोज तिवारी ने फिल्म के लिए अनुराग कश्यप और टीम के साथ प्रमोशन भी किया था। इस दौर में भी दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते थे। एक इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने फिल्म के इस गाने के रिकॉर्डिंग की कहानी भी सुनाई। उन्होंने बताया कि इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान मनोज तिवारी को कोई सुझाव नहीं दिए गए थे। मनोज ने बिल्कुल अपनी ही स्टाइल में इसे गाया था। बताते हैं कि मनोज इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान इतना खो गए थे कि सॉन्ग रिकॉर्ड होने के काफी देर बाद तक गाना गाते रहे। नतीजे के तौर पर सामने आया एक बेहतरीन गाना जिसे केवल बिहार नहीं बल्कि हर जगह की हिंदी ऑडियंस ने खूब पसंद किया।
navbharat times -Manoj Tiwari ने Kangana Ranaut को दी ‘मर्यादा’ में रहकर बात करने की नसीहत, अनुराग कश्यप से की बातचीत बंद
क्यों आ गईं दोस्ती में दूरियां
अनुराग कश्यप हमेशा से अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह राजनीतिक रूप से भी काफी मुखर हैं और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी की खुलकर आलोचना भी करते रहते हैं। जब मनोज तिवारी बीजेपी से सांसद बन गए तो उन्हें अनुराग कश्यप का मोदी सरकार की बुराई करना अखर गया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैंने अनुराग कश्यप को फोन किया और उनसे पूछा कि क्या हो गया? मैंने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरी कोई बात नहीं सुनी। इसलिए मैंने अब उनसे बात करना ही बंद कर दिया है।’ अब अनुराग कश्यप भी मनोज तिवारी से कोई बात नहीं करते हैं। हालांकि उन्होंने मनोज तिवारी पर कभी कोई पर्सनल अटैक नहीं किया है।



Source link