भगवान विष्णु का प्रिय महीना है कार्तिक, भूल कर भी न करें ये काम | Lord Vishnu likes the Month of Kartik don’t do this work | Patrika News

146
भगवान विष्णु का प्रिय महीना है कार्तिक, भूल कर भी न करें ये काम | Lord Vishnu likes the Month of Kartik don’t do this work | Patrika News

भगवान विष्णु का प्रिय महीना है कार्तिक, भूल कर भी न करें ये काम | Lord Vishnu likes the Month of Kartik don’t do this work | Patrika News

करें यह काम, भगवान विष्णु देंगे आशीर्वाद
कार्तिक के इस पवित्र माह में भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए आप भी कर सकते हैं ये काम…

-मान्यता है कि कार्तिक माह में भगवान विष्णु नदी में निवास करते हैं। ऐसे में कहा जाता है कि ब्रह्ममुहूर्त में उठकर नदी में स्नान करने से सुख समृद्धि आती है। अगर नदी में स्नान नहीं कर सकते तो, नदियों का जल पानी में मिलाकर स्नान करना चाहिए.
-कार्तिक माह में हर शाम तुलसी के पौधे के पास शुद्धा घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं।
– कार्तिक माह में भगवान विष्णु का स्वरूप माने जाने वाले शालीग्राम की पूजा लाभकारी मानी जाती है। साथ ही इस माह में प्रतिदिन गीता पाठ को भी शुभ माना गया है।
-कार्तिक माह में दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। माना जाता है कि कार्तिक माह में किसी गरीब या असहाय को अन्न, धन, कंबल के दान से साधक को पुण्य की प्राप्ति होती है।

भूलकर भी न करें ये काम
वहीं कार्तिक महीने में तामसिक भोजन से बचना चाहिए। इस माह में प्याज, लहसुन और मांसाहार भूलकर भी नहीं खाना चाहिए। कार्तिक माह में ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं। माना जाता है कि कार्तिक माह में इंद्रियों पर काबू रखना चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। कार्तिक माह में पलंग का त्याग करना भी उचित माना जाता है। कहा जाता है कि कार्तिक माह में जमीन पर लेटने से मन में सात्विकता का भाव पैदा होता है और गलत विचारों से छुटकारा मिलता है।

इन खाद्य पदार्थों का न करें सेवन
मान्यताओं के अनुसार यदि आप कार्तिक मास में खान-पान का ध्यान रखते हैं और कुछ चीजों को खाने में परहेज करते हैं, तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मौसम का बदलाव होने के कारण इस दौरान कई चीजों का सेवन ना करना ही बेहतर होता है। इस माह में बैंगन, दही और मछली के सेवन की सख्त मनाही है। कहा जाता है कि यदि इस समय आपने इन चीजों का सेवन किया तो आप बीमार हो सकते हैं।

इसलिए जरूरी है परहेज

– इस माह में बैंगन का सेवन करने से पित्त दोष संबंधित बीमारी होने का खतरा रहता है, क्योंकि यह सब्जी पित्त दोष बढ़ाती है।
– इस मास में जलाशयों में गंदा पानी होने के कारण मछली दूषित चीजों को खाने से संक्रमित हो जाती है। इस तरह की संक्रमित मछली के सेवन से आप बीमार पड़ सकते हैं।
-कार्तिक माह में दही खाने से भी बचना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मास में दही खाना संतान के लिये शुभ नहीं माना जाता।
– कार्तिक का महीना साधना का महीना है। साधना के दौरान अधिक तीखे, चटपटे, तिक्त और रुखी चीजों को खाने की धार्मिक दृष्टि से मनाही है। तिक्त होने की वजह से ही इस माह में करेले का सेवन भी वर्जित माना गया है।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News