बीमारी और आर्थिक मुश्‍किलों से जूझ रहीं शगुफ्ता अली को मिली फिल्‍म, पुराने साथी ने की मदद

88


बीमारी और आर्थिक मुश्‍किलों से जूझ रहीं शगुफ्ता अली को मिली फिल्‍म, पुराने साथी ने की मदद

ऐक्‍ट्रेस शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) ने फिल्‍म पर काम शुरू कर दिया है। एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें ‘सुमेरू’ नाम की फिल्‍म में रोल ऑफर हुआ था जिसे उन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया है। इससे पहले शगुफ्ता ने बताया था कि कैसे वह कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं और उनकी सारी सेविंग्‍स खत्‍म हो गई हैं।

शगुफ्ता ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी दिक्‍कतों पर भी बात की थी। उन्‍होंने बताया था कि कैसे तंगी से उबरने के लिए उन्‍होंने अपनी कार और जूलरी बेच दी लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने चीजें और बिगाड़ दीं। ऐक्‍ट्रेस ने कहा था कि पिछले चार वर्षों में उनका काम कम हो गया है।

रोल छोटा लेकिन है महत्‍वपूर्ण

अब एक न्‍यूज पब्‍लिकेशन से बातचीत में शगुफ्ता ने बताया कि उनके एक पुराने साथी ने अपनी फिल्‍म में उन्‍हें एक छोटा लेकिन महत्‍वपूर्ण रोल ऑफर किया है। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे दोस्‍त अविनाश ध्‍यानी ने फिल्‍म सुमेरू में मुझे रोल निभाने का मौका दिया जिसके लिए मैं मान गई। रोल छोटा है लेकिन महत्‍वपूर्ण है।’

आंखों का चल रहा है ट्रीटमेंट

शगुफ्ता ने आगे कहा कि उनके डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें ओके कर दिया है। उन्‍होंने बताया, ‘मेरी आंखों का ट्रीटमेंट चल रहा है और डॉक्‍टर्स ने मुझे रोल करने के लिए अनुमति दे दी क्‍योंकि यह ज्‍यादा बड़ा किरदार नहीं है। इसमें इस्‍तेमाल होने वाली लाइट्स ज्‍यादा तेज नहीं हैं जैसे कि पहले होती थीं।’

ब्रेस्‍ट कैंसर और डायबीटीज की शिकायत
बता दें, पिछले 20 साल से शगुफ्ता के स्‍टेज 3 ब्रेस्‍ट कैंसर का इलाज चल रहा है और 6 साल पहले उन्‍हें डायबीटीज की भी शिकायत हो गई। ऐक्‍ट्रेस की मुश्‍किलें जानने के बाद इंडस्‍ट्री से जुड़े उनके कई दोस्‍त मदद को आगे आए। उनके ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ स्‍टार सुमित राघवन, ‘सावधान इंडिया’ होस्‍ट सुशांत सिंह और नीना गुप्‍ता, को-स्‍टार और ‘सांस’ के डायरेक्‍टर ने मदद की है।

मदद को आगे आया असोसिएशन
शगुफ्ता ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बताया, ‘जब उन्‍हें पता चला कि मैं आर्थिक दिक्‍कतों से जूझ रही हूं, सुमित और सुशांत दोनों आगे आए और मेरी सहायता की। वे मुझे ‘शगुफ्ता आपा’ कहकर बुलाते हैं। यहां तक कि सिने ऐंड टीवी आर्टिस्‍ट्स असोसिएशन (CINTAA) भी मुझसे संपर्क किया। जो भी वे कर सकते हैं, अपनी ओर से बेहतर करेंगे।’

काफी महंगा है ट्रीटमेंट

शगुफ्ता ने पीटीआई से आगे कहा था, ‘यह लंबा ट्रीटमेंट है और महंगा है। इसके लिए मुझे काफी दिक्‍कतें हो रही थीं। ऐसे में मैंने अपने इंडस्‍ट्री के दोस्‍तों से बात की और मदद के लिए पूछा क्‍योंकि सपॉर्ट के बिना मैं कुछ नहीं कर सकती थी।’

रोहित शेट्टी और अन्‍य ने की सहायता
गौरतलब है कि बाद में शगुफ्ता को मशहूर डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी ने जरूरी आर्थिक मदद की। इसकी पुष्टि फिल्‍ममेकर अशोक पंडित ने की। यही नहीं, जब वह माधुरी दीक्षित के शो ‘डांस दीवाने’ में पहुंचीं तो उन्‍हें 5 लाख रुपये की मदद की गई।



Source link