बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, काटे जा रहे 40 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन

96

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, काटे जा रहे 40 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन

नोएडा में 40 हजार बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं पर 200 करोड़ से अधिक का बिल बकाया, विद्युत निगम ने बिजली कनेक्शन काटने का कड़ा फैसला।

NEWS 4 SOCIAL
नोएडा.
विद्युत निगम ने 200 करोड़ से अधिक का बिल जमा नहीं करने वाले गौतमबुद्ध नगर के 40 हजार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की कवायद शुरू कर दी है। विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि नोटिस भेजने के बाद उपभोक्ता बकाया बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। इसलिए अब विद्युत निगम ने बिजली कनेक्शन काटने का कड़ा फैसला लिया है। अब सभी बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज भेजेंगे PM Kisan Samman Nidhi की 9वीं किस्त, उत्तर प्रदेश के 2.36 करोड़ किसान होंगे लाभान्वित

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में विद्युत निगम को सबसे अधिक राजस्व देने वाला जिला है। यहां के करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं से विद्युत निगम को हर माह 300 से 400 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। साढ़े तीन लाख बिजली उपभोक्ताओं में सर्वाधिक घरेलू कनेक्शन धारी हैं। इसके बाद औद्योगिक, संस्थागत और वाणिज्यक का नंबर आता है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इन उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम का बिजली बिल जमा नहीं कराया और अब यह बढ़ता जा रहा है। इसलिए विद्युत निगम भी चिंतित है।

अब बहाना नहीं बना सकते उपभोक्ता

दरअसल, विद्युत निगम के बड़े अधिकारियों ने पहले बकायेदारों के कनेक्शन नहीं काटने की बात कही थी। इसके साथ ही विनम्रता से बकाया बिजली बिल जमा करने की अपील भी की थी। वहीं, अब विद्युत निगम के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी का दौर खत्म हो चुका है। अब कोरोना के नए मरीज भी नहीं आ रहे हैं। लोगों का जीवन एक बार फिर पटरी पर लौटने लगा है। सरकार ने लोगों के काम धंधे पूरी तरह से खोल दिए हैं। इसलिए अब बकाया बिजली बिल के उपभोक्ताओं के पास बिल जमा नहीं करने का बहाना भी नहीं बना सकते हैं।

बिल जमा कराने पर ही बचेगा कनेक्शन

विद्युत निगम ने पिछले दिनों ही बिजली बिल बकायेदारों को बिल जमा करने के लिए नोटिस जारी किए थे, जिसमें तत्काल बिजली का बकाया बिल भरने की अपील की थी। लेकिन, इसके बावजूद बिजली बिल के बकायेदाराें ने बिल जमा नहीं किया। बिजली बिल के बकाये को जमा कराने को लेकर अधिकारियों के ऊपर भी दबाव बढ़ रहा है। इसलिए अब विद्युत निगम ने बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार से कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हो गई है। अधिकारियों को कहना है कि अगर कोई उपभोक्ता कनेक्शन कटने से पहले बकाया बिल जमा कर देता है तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई नहीं की जाएगी।

लंबे समय से भेज रहे नोटिस

इस संबंध में विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह का कहना है कि लंबे समय से बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस भेजकर बिल जमा करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, बकायेदार बिल जमा नहीं कर रहे हैं। सोमवार से बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत निगम लगातार बेहतर बिजली सप्लाई के लिए नियमित प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें- यूपी में सोमवार सुबह 14 आईपीएस के ट्रांसफर, नौ जिलों के एसपी बदले गए



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News