मिर्जापुर में फ्रांस के नागरिकों से मारपीट और जम्मू में एक फ़्रांसिसी गिरफ्तार

455

अभी कुछ दिनों पहले ही एक विदेशी जोड़े के साथ मारपीट का मामला सामने आया था और अब एक बार फिर से इस तरह की ही एक और वारदात उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में देखने को मिली है.

रविवार को मिर्जापुर के अहरौरा इलाके में स्थानीय लड़कों के एक समूह ने कथित तौर पर कुछ विदेशी पर्यटकों के साथ छेड़ खानी और मार पीट की थी. सभी पीड़ित लोग मूलतः फ्रांस के निवासी हैं.

इस मामले में अब तक कुल 8 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है.

हाल ही में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रेलवे स्टेशन पर एक आदमी ने एक जर्मन नागरिक के साथ काफी मारपीट की थी डाला था क्योंकि उसने अनजाने में एक व्यक्ति के अभिवादन को नजरअंदाज कर दिया था।

एक तरफ विदेशी पर्यटकों के साथ मारपीट की हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं तो वहीँ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक फ़्रांसिसी पत्रकार को पैलेट गन पीड़ितों और अलगाववादियों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की वजह से हिरासत में ले लिया है.

फ़्रन्के२ -

श्रीनगर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “कोमिटी पॉल एडवर्ड नाम के विदेशीइ नागरिक को श्रीनगर में वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में लिया गया है.” पुलिस ने बताया कि एडवर्ड को कोठीबाग क्षेत्र से हिरासत में ले लिया गया है. वह अपनी डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के लिए शहर के अलगाववादियों और पैलेट गन के पीड़ितों से मिल रहे थे. एडवर्ड के पास भारत की यात्रा के लिए बिजनेस वीजा है, जो 22 दिसंबर 2018 तक वैध है.

 

गौरतलब है कि पिछले साल जून में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में बहुत बड़े पैमाने पर हिंसा भड़की गयी थी. इस दौरान पथराव कर रहे युवाओं पर सुरक्षाबलों द्वारा इस्तेमाल की गई पैलेट गन से बड़ी संख्या में युवा घायल हुए थे, जिनमें से कुछ की आंखों की रोशनी पूरी तरह से या आंशिक रूप से चली गई.