फायरिंग और लूट के मामले में 11 जने गिरफ्तार

75

फायरिंग और लूट के मामले में 11 जने गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण एसपी एक्शन में, पांच गैंग का किया पर्दाफाश

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने पांच थाना क्षेत्रों में फायरिंग व लूट करने वाली पांच गैंग का पर्दाफाश कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बालअपचारी को निरूद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस व लूट के 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने मनोहरपुर गोलीकांड के दो आरोपी, 3 घटना के बाद सहयोग करने वाले आरोपी, 1 घटना के षड़यंत्र में शामिल, विराटनगर फायरिंग में दो आरोपी और बालअपचारी को निरुद्व किया है। थाना कोटपुतली में ढाबे पर फायरिंग में वांछित आरोपी को अवैध हथियार सहित कड़ा हैं।
पुलिस अधीक्षक ( जयपुर ग्रामीण ) शंकर दत्त शर्मा ने रविवार को बताया कि विराट नगर, शाहपुरा, मनोहरपुर, कोटपुतली और दूदू थाना क्षेत्रों में गत दिनों फायरिंग, लूट व हत्या की वारदात हुई। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी टीम का सहयोग और मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। एसपी शर्मा ने बताया कि अलग-अलग पुलिस टीमों ने वारदात के बाद अपराधियों की पहचान के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और हजारों की संख्या में मोबाइल नंबरों की सीडीआर की जानकारी जुटाई। पुलिस ने विराट नगर थाना इलाके में लोक परिवहन बस यूनियन संचालक पर सीताराम सिंह शेखावत पर फायरिंग करने के मामले में महेश पणिहार व दिनेश पटेल को गिरफ्तार किया। प्रकरण में एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया। कोटपुतली थाना पुलिस : एक ढाबे पर भिंडी की सब्जी की बात को लेकर फायरिंग करने वाले अभिषेक पहलवान को गिरफ्तार किया। शाहपुरा व मनोहरपुर थाना इलाके में 30 अक्टूबर की रात को अलग-अलग स्थानों पर व्यापारियों को गोली मारकर 2.20 लाख रुपए लूट ले जाने के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए। इनमें शाहपुरा में गोली मारकर 1.70 लाख रुपए लूट ले जाने के मामले में महेश उर्फ भोला को गिरफ्तार किया। जबकि मनोहरपुर में व्यापारी को गोली मार हत्याकर 50 हजार रुपए लूट ले के मामले में पूरणमल मीणा व वारदात में सहयोग व षडयंत्र करने पर महेश मीणा, सुरेन्द्र मीणा, विकास कुमार मीणा व सीताराम मीणा को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही मौजबाद थाना इलाके में राहगीर से लूट करने के मामले में कानाराम बावरिया और सेबू बावरिया को गिरफ्तार किया।











राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News