पीरियड्स को टालने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं कोई साइडइफेक्‍ट

110


पीरियड्स को टालने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं कोई साइडइफेक्‍ट

हिंदी न्यूज़ फोटो जीवन शैलीपीरियड्स को टालने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं कोई साइडइफेक्‍ट
Thu, 25 Nov 2021 05:36 PM

1/9पीरियड्स यानी मासिक धर्म हर महिला को होने वाली एक नैचुरल प्रकिया है। लेकिन कई बार धार्मिक अनुष्‍ठान,शादी-ब्‍याह या फिर ऑफिस में होने वाली आउटडोर जरूरी मीटिंग आने पर महिलाएं कुछ दिनों के लिए पीरियड्स को टालने के लिए दवाओं का इस्तेमाल करती हैं। पीरियड्स को टालने के लिए दवाओं का इस्तेमाल कई बार साइडइफेक्‍ट्स के साथ हार्मोन असंतुलित होने का कारण भी बन जाता है। जिसकी वजह से महिला को अगले महीने देरी से पीरियड्स आते हैं और चेहरे व ठुड्डी पर बाल भी उगने लगते हैं।

पीरियड्स को टालने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं कोई साइडइफेक्‍ट

2/9पीरियड्स लेट करने के उपाय-
मसालेदार खाना-
अगर आप चाहती हैं कि आपके पीरियड्स कुछ दिन लेट हो जाएं तो मिर्च, काली मिर्च और लहसुन जैसी चीजों को खाने से परहेज करें। दरअसल, मसालेदार खाना खाने से खून का फ्लो बढ़ता है, जिससे पीरियड्स शुरू होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप इस समय मसालेदार खाने को हाथ ही न लगाएं।

पीरियड्स को टालने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं कोई साइडइफेक्‍ट

3/9न्यूट्रिशनिस्ट और वैलनेस एक्सपर्ट वरुण कत्याल ( Varun Katyal, Nutritionist And Wellness Expert) के अनुसार,मसालेदार भोजन खाने से शरीर गर्म होता है और रक्त प्रवाह में सुधार होता है। यही कारण है कि ऐसा माना जाता है कि मासिक धर्म को कुछ दिन डिले करने के लिए लहसुन, काली मिर्च, मिर्च, दालचीनी, लौंग आदि जैसे मसालों का सेवन करने से बचना चाहिए।

पीरियड्स को टालने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं कोई साइडइफेक्‍ट

4/9सरसों के बीज-
इन बीजों में तांबे, लोहे, मैग्नीशियम और सेलेनियम जैसे अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं। दो चम्मच सरसों के पाउडर को एक कप गरम दूध के साथ मिलाकर हफ्ते में एक बार पिएं तो इससे कुछ वक्त के लिए पीरियड्स को डिले किया जा सकते हैं।

पीरियड्स को टालने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं कोई साइडइफेक्‍ट

5/9जिलेटिन-
एक कटोरी पानी में जिलेटिन का पैकेट घोलकर उसे तुरंत पी लें। इससे आप तीन से चार घंटों के ल‍िए पीरियड्स टाल सकती हैं। यही नहीं इसे बार-बार पीने से आप जितनी मर्जी उतने दिन तक पीरियड्स से दूर रह सकती हैं। हालांकि यह पीरियड टालने का नैचुरल तरीका है, बावजूद इसके इस उपाय को लंबे समय तक करने से इसके नुकसान भी हो सकते हैं।

पीरियड्स को टालने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं कोई साइडइफेक्‍ट

6/9सिरका-
पीरियड्स टालने के लिए सिरके का सेवन भी काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए एक गिलास पानी में तीन-चार चम्‍मच सिरका डालकर दिन में दो से तीन बार पीएं। ऐसा करने से आप तीन से चार दिन तक पीरियड्स टाल सकती हैं।

पीरियड्स को टालने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं कोई साइडइफेक्‍ट

7/9नींबू-
इस खटृटे फल में भरपूर मात्रा में विटामिन C पाया जाता है। यही नहीं नींबू पीरियड्स को टालने, ज्‍यादा ब्‍लड फ्लो को कंट्रोल करने या रोकने के काम भी आता है। इसके अलावा यह पीरियड्स से संबंधित परेशानियों को भी कम कर देता है।इसके लिए नींबू को चबाएं या खाएं। आप पानी में नींबू नीचोड़कर भी पी सकती हैं।

पीरियड्स को टालने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं कोई साइडइफेक्‍ट

8/9चावल का पानी-
चावल का पानी अगर आप पीरियड्स थोड़ा डिले करना चाहती है, तो आप चावल का पानी नींबू का रस मिला कर पी सकती है। दिन में कम से कम 3 बार इस पानी को पीएं।

पीरियड्स को टालने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, नहीं कोई साइडइफेक्‍ट

9/9वर्कआउट-
पीरियड्स को रेगुलर रखने के लिए वर्कआउट करना अच्‍छी बात है। लेकिन यही उपया आप पीरियड को टालने के लिए भी आजमा सकते हैं। जल्‍दी पीर‍ियड न आए इसके लिए हेवी एक्‍सरसाइज कीजिए।

संबंधित फोटो गैलरी

प्रियंका चोपड़ा के कूल विंटर लुक्स

प्रियंका चोपड़ा के कूल विंटर लुक्स

स्टाइलिंग में मौनी रॉय और क्रिस्टल डिसूजा एक दूसरे पर भारी, इन लुक पर आया फैंस का दिल

स्टाइलिंग में मौनी रॉय और क्रिस्टल डिसूजा एक दूसरे पर भारी

टेस्टोस्टेरोन लेवल लो होने के ये हैं 6 वार्निंग साइन, पहचानें और हो जाएं सतर्क

टेस्टोस्टेरोन लेवल लो होने के ये हैं 6 वार्निंग साइन, हो जाएं सतर्क

भूलकर भी इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अश्वगंधा, सेहत को होते हैं ये बड़े नुकसान

भूलकर भी इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अश्वगंधा, सेहत को होते हैं नुकसान

आपकी सेहत का ही नहीं खूबसूरती का भी रखती है ख्याल मूली, जानें सर्दियों में मूली खाने के फायदे

आपकी सेहत का ही नहीं खूबसूरती का भी रखती है ख्याल मूली

ऐप पर पढ़ें





Source link