पीएम मोदी, अमित शाह, आडवाणी से मिलकर पटना लौटे नीतीश; दिल्ली में क्या बात हुई? खुद बताया

9
पीएम मोदी, अमित शाह, आडवाणी से मिलकर पटना लौटे नीतीश; दिल्ली में क्या बात हुई? खुद बताया

पीएम मोदी, अमित शाह, आडवाणी से मिलकर पटना लौटे नीतीश; दिल्ली में क्या बात हुई? खुद बताया

ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर तरह की बातचीत अच्छी रही। नीतीश कुमार दिल्ली से लौटने के बाद गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए हर स्तर पर काम हो रहा है। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। बिहार के विकास के लिए काम करते रहेंगे। बिहार को केंद्र से पैकेज देने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चिंता मत कीजिए। 2005 से तो काम कर रहे हैं। सारी बात हो चुकी है। अपने सहयोगियों से भी बात हुई है। किसी प्रकार की चिंता की बात नहीं है। बिहार के लिए तो रात दिन काम करते रहे हैं। आगे भी करेंगे। विश्वासमत मत पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सब ठीक है। 

गौरतलब है कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने के बाद पहली बार दो दिवसीय दिल्ली यात्रा पर गये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। गुरुवार को नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी। आडवाणी ने भी उन्हें एनडीए में आने को लेकर शुभकामना दी। इस मुलाकात के पहले नीतीश कुमार ने पार्टी सांसदों के साथ मुलाकात की। वे जदयू दफ्तर भी गए और पार्टी कार्यकर्ताओं व अन्य नेताओं से भी बात की। उनके साथ वरिष्ठ जदयू नेता संजय कुमार झा भी साथ रहे। 

जदयू विधायकों को प्रलोभन दे रहा विपक्ष : श्रवण कुमार

इस बीच ग्रामीण विकास मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने राजद पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उनके विधायकों को विपक्ष के द्वारा प्रलोभन दिया जा रहा है। पर, किसी भी तरह के प्रलोभन का कोई फायदा उन्हें नहीं होगा, इससे विपक्षी पार्टियों की भविष्य में स्थिति और खराब ही होगी। हमारे सभी विधायक एकजुट हैं और किसी के प्रलोभन में आने वाले नहीं हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनलोगों के पास कुछ बचा ही नहीं है, इसलिए वे अनाप-शनाप बात कर रहे हैं। सभी जगहों पर खबर फैला रहे हैं। हमलोगों को सब जानकारी हो रही है। कौन ठेकेदार को विधायकों के पास भेज कर वे  प्रलोभन दे रहे हैं, सब पता है। लेकिन, हमलोग उस तरफ ध्यान नहीं देते हैं, क्योंकि उसमें कोई दम नहीं है। हमारे विधायक हमलोगों को जानकारी देते रहते हैं। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News