पहलवान की हत्या मामले में हिस्ट्रीशीटर सोनू महाल कर सकता है पलटवार

264

पहलवान की हत्या मामले में हिस्ट्रीशीटर सोनू महाल कर सकता है पलटवार

हाइलाइट्स:

  • काला जठेड़ी के राइट हैंड की छत्रसाल स्टेडियम में की गई थी बेइज्जती
  • पहलवान सुशील कुमार के रिश्ते कुख्यात गैंगस्टर से होने का दावा है
  • सागर राणा के कत्ल का मुख्य चश्मदीद सोनू महाल है हिस्ट्रीशीटर

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार के रिश्ते कुख्यात गैंगस्टर्स से होने का दावा किया है। रोहिणी कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान मंगलवार को पुलिस का पक्ष रख रहे सरकारी वकील ने यह दलील रखी। पहलवान सागर राणा के कत्ल के मुख्य चश्मदीद जय भगवान उर्फ सोनू महाल का हिस्ट्रीशीटर होना भी दिल्ली पुलिस ने कबूला है। छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात हुई वारदात के लंबा खिंचने की आशंका है। सूत्रों का दावा है कि सोनू महाल अपनी बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। वह पलटवार कर सकता है।

विवादित फ्लैट सुशील की पत्नी के नाम पर
पुलिस सूत्रों का दावा है कि मॉडल टाउन के जिस फ्लैट को लेकर विवाद हुआ था, वह सुशील की पत्नी सावी सोलंकी के नाम पर है। प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराने से पहले फ्लैट पर विवाद की बात सामने आई है। वहां पर सागर और कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी गैंग के गुर्गों को बिठाया गया था। विवाद शांत होने के बाद जब फ्लैट खाली करने को कहा गया तो जठेड़ी गैंग कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं था। तीनों को मॉडल टाउन से गनपॉइंट पर उठाकर छत्रसाल स्टेडियम लाया गया। यहां मामला मारपीट तक पहुंच गया, जिसमें सागर की मौत हो गई।

पहलवान सुशील कुमार की सुरक्षा को लेकर टेंशन में है फैमिली
सोनू महाल सागर मर्डर का चश्मदीद
सोनीपत के पिनाना गांव का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सोनू महाल और रोहतक का अमित कुमार जख्मी हुए थे। दोनों पहलवान सागर मर्डर के चश्मदीद हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि छत्रसाल स्टेडियम की मारपीट के दौरान काला जठेड़ी के राइट हैंड सोनू महाल को पेशाब तक पिलाया गया था। सुशील की तरफ से पुलिस कस्टडी में 2017 में बदमाशों के हाथों मारे गए राजीव उर्फ काला असौदा गैंग का प्रिंस दलाल और तिहाड़ में बंद कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया का गुर्गा लाडपुर का दीपा भी था। इस मामले में सिर्फ प्रिंस दलाल की ही गिरफ्तारी हो सकी है, जिसे उसी दिन गिरफ्तार किया गया था।

navbharat times -हत्या के आरोपी सुशील पहलवान को झटका, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
कभी टैक्सी ड्राइवर था सोनू
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनू कभी टैक्सी ड्राइवर था, जो बाद में अवैध शराब की सप्लाई करने लगा था। वह 2008 के आसपास गैंग बनाकर दिल्ली-हरियाणा में लूट की वारदात को अंजाम देने लगा। वह काला जठेड़ी का मामा का लड़का है। विदेश से गैंग ऑपरेट कर रहे काला जठेड़ी और सोनू दिल्ली से हरियाणा तक कई जुर्म में साझेदार रहे हैं। सोनू के कत्ल के केसों की फेहरिस्त 10 से ज्यादा पहुंच गई है। काला जठेड़ी की अगुवाई में गैंग के करीब 15 बदमाशों ने 10 मार्च 2012 को झज्जर के दुलीना गांव में जेल वैन पर हमला किया था। इस हत्याकांड में तीन कैदियों की मौत हो गई थी, जबकि दो कैदी और दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। रोहिणी साउथ पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए 13 मार्च 2012 को सोनू महाल समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। काला जठेड़ी गैंग दिल्ली में पैर जमा चुका है, जो कारोबारियों से रंगदारी वसूल रहा है।

navbharat times -पहलवानों में जीत का जज्बा भरने वाले सुशील कुमार कैसे बने भारतीय कुश्ती के बैडबॉय
इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा
मॉडल टाउन थाने में 5 मई को दर्ज एफआईआर में मर्डर (302), गैर इरादतन हत्या के प्रयास (308), गंभीर चोट पहुंचाना (325), रास्ता रोकना (341), अपहरण (365), जान से मारने की धमकी (506), सरकारी आदेश का उल्लंघन (188), महामारी में किसी के जीवन को संकट में डालना (269), आपराधिक साजिश (120बी), समान आशय (34) और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने सुशील पर एक लाख, जबकि उसके सहयोगी अजय कुमार पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। फिजिकल टीचर अजय को कांग्रेस पार्षद सुरेश बक्करवाला का बेटा बताया जा रहा है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link