धनतेरस की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसों में चार की मौत, दो घायल

95

धनतेरस की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसों में चार की मौत, दो घायल

धरतेरस के दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा में विभिन्न जगहों पर हुए आधा दर्जन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसों की जांच शुरू कर दी है।

नोएडा. धरतेरस के दिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा में विभिन्न जगहों पर हुए आधा दर्जन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसों की जांच शुरू कर दी है। हादसों में मौत की खबर सुनते ही धनतेरस की खुशियों की जगह परिवार में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार, पहला हादसा ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में हुआ। जहां मोहन स्वरूप हॉस्पिटल से रेफर किए गए मरीज को लेने जा रही एंबुलेंस को एक डीसीएम गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी और उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इस हादसे में एंबुलेंस चालक प्रवीण कुमार के सिर, हाथ, पैर में गम्भीर चोटें आई है। उसे इलाज के लिए मोहन स्वरूप हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। गनीमत रही कि घटना के वक्त एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। पुलिस ने डीसीएम चालक तेजवीर को हिरासत में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मनीराम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। मनीराम को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। उसके बाद लोगों ने से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- कोर्ट में पेशी पर आए बंदी ने सिपाही को दिया चकमा, रफूचक्कर होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप

नोएडा में भी हुए कई हादसे

इधर, नोएडा के भी कई थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हुए हैं। थाना फेस टू क्षेत्र में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में दिल्ली जल बोर्ड में तैनात 46 वर्षीय विजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह सड़क हादसा उस समय हुआ विजेंद्र की मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी अज्ञात बस चालक टक्कर मारकर भाग गया। पुलिस बस चालक के तलाश कर रही है। वहीं, नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में हुए अलग-अलग दो हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

बस ने कुचला

नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोरना गांव के पास बीती रात को एक अज्ञात बस चालक ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए सतवीर सिंह को कुचल दिया। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गाजियाबाद के रहने वाले शशि कुमार दीक्षित नामक व्यक्ति की एक सड़क हादसे मे मौत हो गई। देर रात नोएडा के सेक्टर-25 स्थित एडोव चौराहे पर एक्सेंट व आई 20 कार में एक्सीडेंट हुआ था, कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। एक व्यक्ति को मामूली चोट थी, जिसका अस्पताल पहुंचा दिया गया।

यह भी पढ़ें- सिपाही पति की मौत के बाद दिल लगा बैठी शिक्षिका, आरोपी शादी का झांसा देकर लूटता रहा आबरू



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News