तेलंगाना: इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करते वक्त शोरूम आग में लगने से 6 की मौत, Tesla की इलेक्ट्रिक कारों समेत दुनिया के कई हिस्सों में हो चुके हैं हादसे | Telangana: 6 killed in showroom fire while charging electric bike | Patrika News

90
तेलंगाना: इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करते वक्त शोरूम आग में लगने से 6 की मौत, Tesla की इलेक्ट्रिक कारों समेत दुनिया के कई हिस्सों में हो चुके हैं हादसे | Telangana: 6 killed in showroom fire while charging electric bike | Patrika News

तेलंगाना: इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करते वक्त शोरूम आग में लगने से 6 की मौत, Tesla की इलेक्ट्रिक कारों समेत दुनिया के कई हिस्सों में हो चुके हैं हादसे | Telangana: 6 killed in showroom fire while charging electric bike | Patrika News

शार्ट सर्किट की वजर से लगी आग
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई। देर रात हुई इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। बाकी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से सिकंदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लगी है। शोरूम के ऊपर लॉज हैं, जिसमें कई लोग फंस गए थे। अब तक इस घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है। अपर डीसीपी के मुताबिक, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

राख में मिल गया था पूरा शोरूम आग लगने के बाद शोरूम से धुआं उठने लगा, जिसे देखकर लोग घबरा गए। इस घटना के बाद इलाके में लोग जमा हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम की नौबत पैदा हो गई। बाद में पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया गया। हालांकि राहत की बात ये थी कि आग लगने की इस घटना में किसी इंसान को नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन उससे पहले ही पूरा शोरूम जलकर राख हो चुका था।

तमिलनाडु में भी हुई थी ऐसी घटना

इससे पहले अप्रैल महीने में तमिलनाडु में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। यहां पोरुर-कुंदरातुर स्थित शोरूम में एक कस्टमर ने अपनी ई-बाइक की बैटरी को चार्ज पर लगाया था। इसमें कुछ ही देर में आग लग गई। धीरे-धीरे पूरा शोरूम आग की लपटों में घिर गया। इस घटना में 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर जल गए थे।

टेस्ला कारों में लग चुकी है आग इलेक्ट्रिक कारों में आग की लगने की घटनाएं सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। 1 जुलाई 2021 टेस्ला मॉडल एस प्लेड सेडान में मंगलवार रात पेंसिल्वेनिया के हैवरफोर्ड में आग लग गई थी, जबकि कार मालिक कार चला रहा था। लोअर मेरियन टाउनशिप फायर डिपार्टमेंट के मुख्य अग्निशमन अधिकारी चार्ल्स मैकगार्वे ने कार में आग लगने की पुष्टि की थी।

जबकि एलन मस्क ने कहा था कि नए एस और एक्स मॉडल की बैटरी सुरक्षित है और यह सुनिश्चित करने में काफी काम हुआ है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News