तेजस्वी यादव अपना ही वादा भूल गए, बाहरी लोगों को शिक्षक बनाने पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा

10
तेजस्वी यादव अपना ही वादा भूल गए, बाहरी लोगों को शिक्षक बनाने पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा

तेजस्वी यादव अपना ही वादा भूल गए, बाहरी लोगों को शिक्षक बनाने पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा

ऐप पर पढ़ें

बीपीएससी शिक्षक बहाली को लेकर बिहार में सियासी पारा गर्माया हुआ है। अब राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जब डिप्टी सीएम नहीं थे, तब डोमिसाइल नीति लाने का वादा कर रहे थे। जब वे नीतीश कुमार के साथ सत्ता में आए तो पहले से बिहारियों को जो हक मिला हुआ था, उनसे वो भी छीन लिया। बीपीएससी शिक्षक भर्ती में बिहार के नौजवानों के साथ हकमारी करके दूसरे राज्यों के कैंडिडेट को नौकरी दी गई है, जो कि गलत है।

उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षक नियुक्ति पर हो रहे हंगामे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीपीएससी शिक्षक भर्ती का रिजल्ट आया है, चारों तरफ अभ्यर्थियों के मन में परेशानी दिख रही है। अभ्यर्थियों की परेशानी और कारण अलग-अलग है। सरकार जब आनन-फानन में काम करती है तो नतीजा यही होता है। पहले से जो नौकरी में हैं उन्हें भी नियुक्ति पत्र देकर सरकार दिखावा कर रही है। बिहार में पूरे अराजक माहौल में सरकार चल रही है।

कुशवाहा ने कहा कि लगता है नीतीश सरकार ने बिहार के नौजवानों के साथ मजाक किया है। तेजस्वी जब डिप्टी सीएम नहीं थे, तब घोषणा कर रहे थे कि हमारी सरकार आएगी तो डोमिसाइल नीति लाएंगे। अब उनकी सरकार है, मगर बिहारियों को जो सुरक्षा पहले मिली हुई थी, उसे भी खत्म कर दिया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि बिहार के नौजवानों की बड़े पैमाने पर हकमारी हुई। बगल के प्रदेश के युवा यहां आकर नौकरी पा रहे हैं। यह बिहार के नौजवानों के साथ खिलवाड़ है।

आपसे अच्छे तो बड़े भाई थे, शिक्षक बहाली पर नीतीश से ये क्या बोल गए मांझी?

विपक्षी गठबंधन स्वार्थ पर टिका है, ताश के पत्ते की तरह बिखरेगा : कुशवाहा

आरएलजेडी प्रमुख ने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि स्वार्थ के आधार पर दोस्ती नहीं चलती है। बल्कि त्याग के आधार पर दोस्ती चलती है। जिस विपक्षी गठबंधन में सब लोग अपने-अपने स्वार्थ के कारण एक हुए हैं, उनके मन में देशहित की भावना नहीं है। सबके मन में पीएम बनने की लालसा है। वे मिलकर एक बार पीसी करते हैं कि हम लोग एक हैं, जबकि एक्शन में अलग-अलग हैं। INDIA गठबंधन में पार्टियां विधानसभा चुनावों में अलग-अलग लड़ रही हैं। ताश के पत्ते की तरह गठबंधन बिखर जाएगा। एनडीए में सीट शेयरिंग के मसले पर कुशवाहा ने कहा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है। बिना किसी परेशानी के यह पूरा हो जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News