ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, परमिट… दिल्‍ली में अब सबकुछ ऑनलाइन मिलेगा, जानिए कैसे

67

ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, परमिट… दिल्‍ली में अब सबकुछ ऑनलाइन मिलेगा, जानिए कैसे

हाइलाइट्स

  • दिल्‍लीवालों को अब नहीं लगाने पड़ेंगे RTO ऑफिस के चक्‍कर
  • ऑनलाइन ही कई सुविधाएं मुहैया कराएगा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट
  • ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट… मिलेगा ऑनलाइन
  • www.transport.delhi.gov.in पर जाकर उठाएं फायदा

नई दिल्‍ली
राजधानी में रहने वालों को अब ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे वीइकल रिलेटेड डॉक्‍युमेंट्स के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं। ऐसे सभी दस्‍तावेज अब RTO की वेबसाइट (www.transport.delhi.gov.in) से हासिल किए जा सकते हैं। दिल्‍ली सरकार ने एक हेल्‍पलाइन नंबर 1076 भी जारी किया है। इसपर ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को फेसलेस परिवहन सेवाओं के सिस्टम को लॉन्च करेंगे। सरकार ने इसे आजादी की 75वीं वर्षगांठ का तोहफा करार दिया है। परिवहन विभाग ने इसके लिए एसओपी भी जारी कर दिया है।

दिल्‍ली में क्‍या-क्‍या बदल जाएगा?
फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विसिज के तहत घर बैठे ही लाइसेंस का रिन्युअल हो जाएगा। घर पर ही टेस्ट देकर लर्निंग लाइसेंस जनरेट हो जाएगा, डुप्टीकेट डीएल बन जाएगा। परमानेंट ड्राइविंग टेस्ट और गाड़ी के फिटनेस टेस्ट को छोड़कर ज्यादातर सर्विसिज इस सिस्टम के दायरे में हैं। ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अब लोगों को जोनल ऑफिसों में लाइनों में नहीं लगना होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार काफी समय से नए सिस्टम को लेकर तैयारी कर रही थी और ट्रायल भी किया जा रहा था।

न कंडक्टर, न रुपये गिनने की जरूरत….दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए आई इलेक्ट्रिक फीडर बस

कौन-कौन सी सेवाएं मिलेंगी?
जो परिवहन सेवाओं फेसलेस सिस्टम के दायरे में आ रही हैं, उनमें प्रमुख रूप से ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल, डुप्लीकेट लाइसेंस, चेंज ऑफ एड्रेस, डीएल रिप्लेसमेंट, ट्रांसफर ऑफ ओनरशिप, डुप्लीकेट आरसी, चेंज ऑफ एड्रेस, एनओसी, रोड टैक्स कलेक्शन, रीटेंशन, गुड्स वीकल के लिए फ्रेस परमिट, डुप्लीकेट परमिट, ट्रांसफर ऑफ परमिट, परमिट सरेंडर, ट्रेड सर्टिफिकेट, रिन्युअल ऑफ टीसी शामिल हैं।

घर बैठे मिल जाएगा लर्निंग लाइसेंस
अब ई लर्निंग लाइसेंस घर पर मिल जाएगा। घर, ऑफिस या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन में ऑनलाइन टेस्ट दे सकेंगे। टेस्ट पास होने पर लर्निंग लाइसेंस तुरंत जनरेट हो जाएगा। एनआईसी ने इसके लिए सिस्टम तैयार कर लिया है। फेस रेकिग्निशन सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। एनआईसी के सॉफ्टवेयर के जरिए टेस्ट देने वाले की फोटो कैप्चर की जा सकेगी।

आधार कार्ड पर जो फोटो होगी, एनआईसी का सॉफ्टवेयर उस फोटो को मैच करेगा। अगर फोटो मैच नहीं होगी या फिर कोई आधार नंबर नहीं देना चाहेगा तो फिर घर बैठे टेस्ट नहीं दे सकेंगे। ऐसी स्थिति में माल रोड जोनल ऑफिस जाकर टेस्ट देने का विकल्प मौजूद रहेगा।

DL_Online

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link