जिम ट्रेनर पर उडेला खौलता हुआ तेल | pouring boiling oil on gym trainer | Patrika News

76
जिम ट्रेनर पर उडेला खौलता हुआ तेल | pouring boiling oil on gym trainer | Patrika News

जिम ट्रेनर पर उडेला खौलता हुआ तेल | pouring boiling oil on gym trainer | Patrika News

गोरखपुर थाना क्षेत्र में वारदात, आरोपियों पर एफआईआर

जबलपुर

Updated: July 09, 2022 11:23:09 am

जबलपुर, तीन बदमाशों ने शुक्रवार रात एक जिम ट्रेनर से मारपीट कर मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया। इस दौरान जिम ट्रेनर ने खुद को बचाने का प्रयास किया, तो एक आरोपी ने उस पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया। घटना मे जिम ट्रेनर का पेट और हाथ झुलस गए। मामले में शुक्रवार को गोरखपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया। हुलिए के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। गोरखपुर पुलिस ने बताया कि सेठी नगर निवासी कुलदीप भाट (20) जिम ट्रेनर है। शुक्रवार रात वह दोस्त आकाश के साथ एमपीईबी रोड िस्थत आयाज बिरयानी सेन्टर पहुंचा। जहां वह और उसका दोस्त बिरयानी खा रहे थे। तीाी वहां तीन बदमाश पहुंचे और उससे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक आरोपी ने मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। इस दौरान एक आरोपी ने उस पर बिरयानी सेन्टर की कढ़ाई में रखा गर्म तेल उड़ेला और तीनों वहां से भाग निकले।
कट्टा खोंसकर खड़ा था बदमाश
जबलपुर, कट्टा खोंसकर घूम रहे एक बदमाश को गोराबाजार पुलिस ने शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम धोबीघाट कृष्णा कॉलोनी निवासी कन्हैया यादव है। उसे शंकर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
घर में घुसकर धमकी, तोडफोड़
जबलपुर, घमापुर के द्वारका नगर इलाके में रहने वाले एक युवक के घर कुछ बदमाश गुरुवार रात घुस गए। आरोपियों ने युवक के परिजनों को धमकाया और घर पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पूरे परिवार को धमकाया। मामले में घमापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घमापुर पुलिस ने बताया कि द्वारका नगर निवासी कपिल थधानी का जय थधानी से प्रापर्टी को लेकर रंजिश चल रही है। गुरुवार रात कपिल घर पर था। तभी उसके घर में जय थधानी अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा और जबरन घर में घुस गया। आरोपियों ने कपिल के घर के बाहर पथराव किया और बाहर रखे अलमारी व कांच में पथराव कर तोडफोड़ कर दी। इतना ही नहीं आराेपियों ने वहां खड़ी संजय सक्सेना की कार एमपी 20 सीएल 1052 में भी पथराव कर तोडफोड़ कर दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो आरोपी भाग निकले।
लक्जरी कार में की जा रही थी शराब तस्करी
जबलपुर, लक्जरी कार में अवैध शराब लाई जा रही थी, यह जानकारी माढ़ोताल पुलिस को लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ा और चालक को दबोच लिया। आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पाण्डे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पौड़ी में कार एमपी 20 सीके 1666 में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब उतारी जा रही है। यह सूचना मिलते ही टीआई ने टीम के साथ वहां दबिश दी। पुलिस ने कार चालक ग्राम पौड़ी निवासी मनोज मेहरे को पकड़ा। कार की जांच की, तो उसमें 850 पाव देसी शराब के रखे मिले। जांच में पता चला कि शराब को मनोज लेकर आया था और वह फुटकर में शराब बेचने की फिराक में था। पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर कार व शराब जब्त कर ली।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News