गर्भवती को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले से अस्पताल जाते रास्ते में ही प्रसव, राजस्थान में जननी सुरक्षा योजना की पोल खोलता वीडियो वायरल

68

गर्भवती को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले से अस्पताल जाते रास्ते में ही प्रसव, राजस्थान में जननी सुरक्षा योजना की पोल खोलता वीडियो वायरल

Rajasthan News: धौलपुर के बाड़ी कस्बे में एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के बाद 108 एंबुलेंस का इंतजार करती रही नहीं लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। आखिर एक मूंगफली ठेले पर उसे अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही प्रसव हुआ और ठेले पर ही बच्ची का जन्म। जननी शिशु योजना (Rajasthan janani shishu suraksha yojana) की पोल खोलता एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है।

 

धौलपुर
राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे से जननी शिशु सुरक्षा योजना (JSY) की पोल खोलती घटन सामने आई है। शहर के गुम्मट किला क्षेत्र की रहने वाली महिला मन्नू पत्नी जीतू कुशवाह को देर रात प्रसव पीड़ा हुई। पड़ोस की महिलाओं ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस काफी इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची।जब समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो महिलाओं ने वहां उपलब्ध मूंगफली बेचने वाली ठेले पर ही प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने का फैसला किया। किसी अन्य वाहन के अभाव में मजबूरन करीब 3 किलोमीटर अस्पताल के लिए चल पड़ी। रास्ते में ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। हालांकि तब भी एंबुलेंस नहीं पहुंची और पड़ोस की महिलाओं को ठेले पर ही जच्चा और बच्चा दोनों को लेबर रूम तक पहुंचाना पड़ा।

लेबर रूम तक ठेले पर सफर

ठेले पर प्रसूता को बच्चे के साथ अस्पताल पहुंचते का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मूंगफली के ठेले को धकलते हुए महिलाएं अस्पताल के लेबर रूम तक आती दिखाई दे रही हैं।
navbharat times -Corona Update: राजस्थान के सभी 33 जिलों तक फैला कोरोना, जयपुर समेत नागौर, अजमेर और अलवर में आज कोरोना से 1-1 मौत, कुल 6366 नए पॉजिटिव
जब महिलाएं लेबर रूम में बालिका सहित प्रसूता को लेकर आई तो स्टाफ में खलबली मच गई। उन्होंने तुरंत जच्चा-बच्चा को संभालते हुए भर्ती किया। बताया जा रहा है कि अब जच्चा और बच्चा दोनों सकुशल हैं।

जननी शिशु सुरक्षा योजना पर सवाल उठाती घटना

इस पूरे घटनाक्रम ने सरकार की जननी शिशु सुरक्षा योजना को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पड़ोस की महिलाओं ने बताया कि 108 एंबुलेंस को कई बार फोन किया था लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। एंबुलेंस का 1 घंटे तक इंतजार किया लेकिन जब उम्मीद टूट गई तो मूंगफली की ठेले से ही गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने की ठानी। और रास्ते में ही बच्ची का जन्म हो गया। उधर, इस मामले में सीएमएचओ गोपाल गोयल का कहना है कि इस तरह की लापरवाही की जानकारी मिली है। मामले की पूरी जांच कराई जाएगी।

थूक लगाकर जावेद हबीब काट रहे थे बाल, जयपुर की पूर्व मेयर ने दर्ज कराया परिवाद

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : dholpur woman gives birth on pushcart in rajasthan after ambulance failed to arrive at her home video goes viral
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News