गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनावों में फेक अकाउंट से माहौल खराब करने की साजिश

74

गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनावों में फेक अकाउंट से माहौल खराब करने की साजिश

हाइलाइट्स

  • गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
  • एजेंसियां एक्टिव हुए सिम और सोशल मीडिया अकाउंट की कर रही हैं स्कैनिंग
  • फेक विडियो वायरल करने वालों की हो रही पहचान, साजिश की आशंका
  • ‘सिख फॉर जस्टिस’ की धमकी पर भी गंभीर हुईं इंटेलिजेंस एजेंसियां

नई दिल्‍ली
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऐसे वट्सऐप ग्रुप और सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान रही हैं जो भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों से जुड़े फेक विडियो वायरल कर रहे हैं। इंटेलिजेंस इनपुट है कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर देश विरोधी कमेंट और विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश रची जा रही है। अकाउंट्स की तफ्तीश कर रही सुरक्षा एजेंसियों ट्विटर के साथ ही वट्सऐप ग्रुप के उन मोबाइल नंबरों को स्कैनिंग कर रही हैं, जिनसे सबसे ज्यादा फेक और भड़काऊ विडियो, मेसेज शेयर किए जा रहे हैं।

पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस एक फर्जी विडियो के जरिए नफरत भड़काने के लिए रची गई साजिश खुलासा कर चुकी है, जिसके लिए अनेक ट्विटर अकाउंट अक्टूबर 2021 से दिसंबर 2021 के बीच खोले गए थे। ये सभी पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे। 46 अकाउंट ब्लॉक करा दिए गए। इसी कड़ी में इनपुट है कि विधानसभा चुनावों के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा भड़काने का षडयंत्र रचा गया है।

PM मोदी की सुरक्षा में चूक: दिल्ली के वकील को धमकी भरा कॉल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
SFJ के वायरल विडियो पर भी नजर
उधर, ‘सिख फॉर जस्टिस’ की धमकी को भी सुरक्षा एजेंसियों ने गंभीरता से लिया है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन एसफजे की तरफ से जारी एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें ऐलान किया है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा। विडियो में प्रतिबंधित संगठन ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में भारतीय तिरंगे के बजाय खालिस्तानी झंडे उठाने वाले किसी भी शख्स को ‘इनाम’ के रूप में 1 मिलियन डॉलर की घोषणा की है। फेसबुक पर एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विडियो शेयर किया है।

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जांच में पता चला है कि हाल के दिनों काफी बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर एक्टिवेट हुए हैं। माना जा रहा है कि किसी सोची समझी साजिश के तहत उन सिम को एक्टिवेट किया गया है। लोकेशन, वेरिफिकेशन एड्रेस की जांच पड़ताल जारी है। इन्हीं सिम के जरिए पंजाब और यूपी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है। सुरक्षा ऐजेंसी सूत्रों का कहना है कि, पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे सैकड़ों ट्विटर हैंडल की पहचान की जा चुकी है। मगर साजिश में ट्वीटर के साथ ही व्हाट्सग्रुप का भी अहम रोल सामने आ रहा है।

Republic-Day

गणतंत्र दिवस पर माहौल बिगाड़ने की साजिश

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link