खेल और खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा सांसद खेल महोत्सव

17
खेल और खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा सांसद खेल महोत्सव

खेल और खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा सांसद खेल महोत्सव


Sansad Khel Mahotsav: पीटी उषा पहली बार बिहार और बेगूसराय में पहुंचीं। इसको लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह था। पीटी उषा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए रास्ते से लेकर मंच तक खिलाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों की भीड़ लगी रही।

 

बेगूसराय:सांसद खेल महोत्सव में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद पीटी उषा ने हिस्सा लिया। समापन समारोह का उद्घाटन पीटी उषा के साथ राजसभा सांसद राकेश सिन्हा और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी श्रीनिवासन ने दीप जलाकर किया। इस दौरान ताइक्वांडो प्रतियोगिता को पीटी उषा ने देखा। सांसद खेल महोत्सव में जिले के अलग-अलग खेलों में करीब 3000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। 26 फरवरी से 12 मार्च तक जिले के 18 प्रखंडों में चले इस संसद खेल महोत्सव में वॉलीबॉल कबड्डी ताइक्वांडो फुटबॉल वॉलीबॉल सहित कई विधाओं में खेल का आयोजन का किया गया था। समापन के बाद विजयी टीम को कप, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पीटी उषा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आ

देश में खेल में क्रांति

समापन समारोह को संबोधित करते हुए पीटी उषा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल में क्रांति लाई है। वह खेल और खिलाड़ियों और महिलाओं की गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने संसद सदस्यों को खेल आयोजनों के लिए प्रेरित किया। यह बहुत खुशी और संतोष की बात है कि इस आयोजन में 3000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी से प्रेरित होकर कबड्डी और कुश्ती को भी खेल महोत्सव में शामिल किया गया है।

खेलो इंडिया की पीएम योजना भविष्य में शानदार परिणाम देगी

बेगूसराय एक औद्योगिक शहर होने के साथ-साथ साहित्य और खेल दोनों में प्रतिभा के लिए जाना जाता है। राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की इस धरती पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित होने पर मैं सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। बेगूसराय में खेलों की अपार संभावनाएं हैं। बेगूसराय के खिलाड़ी राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की टीमें और वॉलीबॉल, टायक्वांडो, कुश्ती, खो खो में खिलाड़ी हैं। हालांकि जिले में पर्याप्त खेल सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया की पीएम योजना भविष्य में शानदार परिणाम देगी। और मुझे उम्मीद है कि भारत ओलंपिक में और अधिक प्रतिष्ठित जीत हासिल करेगा।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News