खुलासा: इतनी होगी 8GB RAM वाले Vivo V23e की कीमत! कल होगा लॉन्च; मिलेगा 44MP सेल्फी कैमरा

143

खुलासा: इतनी होगी 8GB RAM वाले Vivo V23e की कीमत! कल होगा लॉन्च; मिलेगा 44MP सेल्फी कैमरा

वीवो 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारत में अपना वीवो V23e लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। डिवाइस नवंबर में थाईलैंड में डेब्यू कर चुका है और अब फोन भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत सामने आ चुकी है। Vivo V23e की माइक्रोसाइट पहले से ही कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लाइव है, जिससे फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का हिंट दे दिया है। Vivo V23e में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट, 8GB रैम और 4060mAh की बैटरी है। आइए अब भारत में फोन की कीमत पर एक नजर डालते हैं।

भारत में इतनी होगी Vivo V23e की कीमत!

वीवो V23e 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 28,990 रुपये की एमआरपी के साथ आएगा। हालांकि, फोन को भारत में 25,990 रुपये में बेचा जाएगा। हैंडसेट 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारत में डेब्यू करेगा। लॉन्च इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। वीवो V23e सनशाइन गोल्ड और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें- डेटा का टोटा खत्म: ये हैं डेली 3GB डेटा वाले सबसे सस्ते प्लान, Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी

1645346673 -

Vivo V23e के बेसिक स्पेक्स

वीवो V23e में 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.44-इंच FHD+ AMOLED 60Hz वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। हुड के तहत, हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट से लैस है, जिसमें माली-जी 57 एमसी 2 जीपीयू है। Vivo V23e में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड फनटच 12 स्किन को आउट ऑफ द बॉक्स बूट करता है।

ये भी पढ़ें- 20 गुना बढ़ाने वाली है डेटा की खपत, एयरटेल-जियो हो जाएगी चांदी; रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP f/1.8 प्राइमरी कैमरा, 8MP f/2.2 अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP f/2.4 सेंसर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 44MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में 4050mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।



Source link