खिलाड़ी ने लिखा- मैं पंजाब का पूर्व CM नहीं गोलकीपर हूं, तो कैप्टन अमरिंदर ने यूं दिया जवाब

220


खिलाड़ी ने लिखा- मैं पंजाब का पूर्व CM नहीं गोलकीपर हूं, तो कैप्टन अमरिंदर ने यूं दिया जवाब

पंजाब की राजनीति में पिछले काफी समय से घमासान मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू और चरनजीत सिंह चन्नी इन तीनों नामों के इर्द-गिर्द यह सियासी संग्राम मचा हुआ है। इसी बीच गुरुवार को एक ऐसा कारण सामने आया जब भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह को ट्वीट कर यह कहना पड़ा कि वे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री नहीं है। इसके बाद इस ट्वीट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ही अंदाज में बड़ा ही प्यारा जवाब दिया।

दरअसल, फुटबॉल खिलाड़ी अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय मीडिया और पत्रकार, मैं अमरिंदर सिंह भारतीय फुटबॉल टीम का गोलकीपर हूं। मैं पंजाब का पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं हूं। आप सभी से निवेदन करता हूं कि मुझे टैग करना बंद करें।’ यह सब इसलिए हुआ क्योंकि पिछले कई दिनों से लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह की बजाय फुटबॉल खिलाड़ी अमरिंदर सिंह के ट्विटर हैंडल को टैग कर रहे थे।

इतना ही नहीं फुटबॉल खिलाड़ी अमरिंदर सिंह के इस ट्वीट पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जवाब भी दिया है। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मेरी सहानुभूति तुम्हारे साथ है दोस्त। आने वाले गेम्स लिए शुभकामनाएं।’ कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस रिप्लाई को लोगों द्वारा खूब लाइक किया जा रहा है, और लोग कह रहे हैं कैप्टन साहब आपने अच्छा रिप्लाई किया है।

एक तथ्य यह भी है कि भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह का ट्विटर हैंडल @Amrinder_1 है। जबकि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का @capt_amarinder है। यही वजह है कि लोगों को ट्विटर पर दोनों के हैंडल को लेकर इस तरह का कन्फ्यूजन हो रहा है और कई लोगों ने कैप्टन की बजाय फुटबॉल खिलाड़ी को टैग कर दिया होगा। हालांकि अब उन्होंने लोगों से खुद ही यह अपील की है कि उन्हें टैग ना करें।

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं क्योंकि उनसे इतना अपमान सहा नहीं जा रहा है। इससे पहले बुधवार को ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। गुरुवार सुबह कैप्टन अमरिंदर ने दिल्ली में ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की है। 



Source link