कृष्णा नगर में फ्लैट देखने गए दो कारोबारी दोस्तों की बन रही बिल्डिंग से गिरकर मौत

647

कृष्णा नगर में फ्लैट देखने गए दो कारोबारी दोस्तों की बन रही बिल्डिंग से गिरकर मौत

हाइलाइट्स

  • कृष्णा नगर इलाके में बुधवार सुबह हुआ यह हादसा
  • दोनों चौथी मंजिल की बालकनी पर आए थे, वहां से गिरे
  • कोई रेलिंग नहीं थी, जिससे झांकने पर दोनों नीचे गिर गए
  • शुरुआती जांच के बाद पुलिस इसे हादसा मान रही है
  • आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
शाहदरा जिले के कृष्णा नगर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में फ्लैट देखने गए दो कारोबारी दोस्त संदिग्ध हालात में छज्जे से नीचे गिर गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके नाम राजेश रस्तोगी (46) और अमित मल्होत्रा (47) थे। डीसीपी (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने बताया कि शुरुआती जांच में कोई साजिश या संदिग्ध नजर नहीं आ रहा। हालांकि, आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और लोगों से पूछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक, राजेश रस्तोगी परिवार के साथ कृष्णा नगर के सी-ब्लॉक में रहते थे। वह अपने घर के नीचे ही रत्नों का काम करते थे। फैमिली में पत्नी ज्योति और दो बेटियां महिमा और गौरी हैं। महिमा जॉब कर रही हैं, जबकि गौरी अभी 12वीं में पढ़ती हैं। अमित मल्होत्रा भी अपने परिवार के साथ उनके करीब ही ई-ब्लॉक में रहते थे। अमित की फैमिली में पत्नी लीना, एक बेटा चिराग और एक बेटी मिष्ठी हैं। चिराग एक कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि मिष्ठी अभी 11वीं में पढ़ रही हैं। अमित अपने घर से ही सैनिटाइजर ट्रेडिंग का काम करते थे। अमित और राजेश दोनों दोस्त थे। दोनों प्रॉपर्टी का काम भी करते थे।

गुड़गांव: कुत्‍ते ने दौड़ाया, तीसरी मंजिल से गिरकर शख्‍स की मौत
डीसीपी आर. सत्यसुंदरम ने बताया कि बुधवार सुबह कृष्णा नगर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल के पीछे एक बिल्डिंग से दोनों के गिरने की कॉल मिली। वह खुद और कई आला अफसर मौके पर पहुंचे। पूछताछ में गार्ड गया प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब 10:20 बजे राजेश और अमित दोनों बिल्डिंग में फ्लैट देखने आए थे। दोनों चौथी मंजिल की बालकनी पर आए थे। कोई रेलिंग नहीं थी, जिससे झांकने पर दोनों नीचे गिर गए। जांच में पता कि अभी बिल्डिंग में फ्लोरिंग नहीं हुई है, जिसका टूटी हुई ईंटों से भराव किया गया है। बिल्डर ने बताया कि राजेश मंगलवार को भी अकेले फ्लैट देखने आए थे। बुधवार सुबह दोनों आए थे।

navbharat times -आमेर महल में आकाशीय बिजली गिरने से कैसे हुआ ये बड़ा हादसा, ये बताई जा रही है बड़ी वजह
तीसरे दोस्त ही हार्ट अटैक से मौत
राजेश और अमित के साथ एक तीसरे शख्स के भी बिल्डिंग में होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, चंद्र नगर के रहने वाले जग्गी नाम के शख्स पहले कृष्णा नगर में काम करते थे। वह राजेश और अमित के दोस्त थे। इन दोनों की मौत के बाद उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। अमित के परिजनों ने बताया कि वह फ्लैट देखने के लिए सुबह करीब 8:30 बजे घर से निकले थे। हादसा करीब 10:20 बजे का है। इतने समय तक दोनों एक बिल्डिंग के भीतर क्या कर रहे थे? दोनों आखिर एकसाथ कैसे नीचे गिर गए? इससे मौत को लेकर शक हो रहा है। उनके एक तीसरे दोस्त की हादसे के एक घंटे बाद हार्ट अटैक से मौत हुई। हादसे के वक्त उनके मौजूद होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों ने बताया कि मामला लेन-देने से भी जुड़ा हो सकता है, जिसके तार क्रिकेट सट्टेबाजी से जुड़ सकते हैं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link