दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री ने गांधी प्रतिमा को पहनाया मास्क, पुलिस ने किया गिरफ्तार

430
minister put mask on mahatama gandhi's statue

आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार सुबह 11  बजे मूर्ति पर जाकर गांधी जी की प्रतिमा को मास्‍क पहना दिया। दिल्‍ली में प्रदूषण पर सरकार का विरोध कर रहे कपिल मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पहले AAP के निल‍ंबित विधायक कपिल मिश्रा ने ‘दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण से बापू का दम घुट रहा है।’ ट्वीट किया था।

जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा और भाजपा विधाय‍क मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ 11 मूर्ति पहुंचे और प्रदूषण पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विरोध करने लगे। देखते-देखते कपिल मिश्रा महात्‍मा गांधी की मूर्ति के पास गए और उन्‍हें मास्‍क पहना दिया।

वहीं, दोनों नेताओं की इस करतूत पर 11 मूर्ति पर खड़ी मूर्तियों को मास्क पहनाने को लेकर दोनों नेताओं को चाणक्यपुरी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कपिल मिश्रा 2 -

इस मौके पर AAP के बागी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्‍ली की प्रदूषित हवा में बापू का भी दम घुट रहा है। कपिल के मुताबिक, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री प्रदूषण नियंत्रण के लिए जमीनी स्‍तर पर काम करने के बजाय हरियाणा और पंजाब सरकार से मुलाकात करने में व्‍यस्‍त हैं। प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्‍ली सरकार कुछ नहीं कर रही है।

बुधवार को मीडिया में आई एक सूचना के अधिकार (आरटीआइ) का जिक्र करते हुए पूछा कि दिल्ली सरकार ने पर्यावरण टैक्स के जरिए जमा हुए 787 करोड़ रुपयों का कहां इस्तेमाल किया है, इसके बारे में जनता को बताया जाए।