ओवैसी उठा रहे थे पुलिस पर सवाल, एंकर ने जब गहलोत, सोरेन का लिया नाम तो बदल गए सुर

141

ओवैसी उठा रहे थे पुलिस पर सवाल, एंकर ने जब गहलोत, सोरेन का लिया नाम तो बदल गए सुर

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) की ओर से बुलडोजर चलाए जाने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सवाल खड़े किए हैं। AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि मध्यप्रदेश में किस कानून के तहत ऐसा किया जा रहा है। मुस्लिमों के घर तोड़े जा रहे हैं (Demolished Homes In Khargone) और कौन सा कानून ऐसा करने की इजाजत देता है। एक निजी चैनल से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश,बिहार, कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान में टारगेटेड हिंसा हुई और पुलिस और बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। ओवैसी से यह पूछे जाने पर कि राजस्थान में ऐसा क्यों हो रहा है वहां बीजेपी की सरकार नहीं है, झारखंड में बीजेपी की सरकार नहीं है इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि वहां संघ है।

रामनवमी जुलूस पर पथराव क्या यह सही है। गुजरात और मध्य प्रदेश में ऐसा क्यों हुआ। जुलूस पर पत्थरबाजी गलत है और उस पर एक्शन लिया गया और उसी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात यहां राज्य की नाकामी की वजह से हुआ। आप परमिशन दे रहे हैं तो आपकी जिम्मेदारी है कि हिंसा न हो। म्यूजिक और डीजे को लेकर बवाल हुआ तो पुलिस कहां थी। पुलिस क्या कर रही थी और वह खामोश क्यों थी।

Gujarat news : राम नवमी जुलूस के दौरान गुजरात में जमकर पथराव और तांडव, हिंसा में एक की मौत, ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना
हुकूमत का काम है हिंसा को रोके। मध्य प्रदेश में हर 3 महीने में हिंसा हो रही है कितने पुलिस वालों ने इसे रोका। पुलिस ऑफिसर जिसको गोली लगी क्या खुद को गोली मार ली इस सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि बीजेपी सरकार टारगेटेड हिंसा कराती है गूंगी बहरी बनकर बैठी है। जो घटना हुई कितने पुलिस वालों को सस्पेंड किया। पुलिस पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराइए।

navbharat times -रामनवमी पर बवालः मध्य प्रदेश सरकार ने आरोपी का मकान-दुकान ही ढहा दिया
पुलिस साजिश में शामिल है तो क्या अशोक गहलोत और झारखंड सरकार भी बीजेपी के साथ साजिश में शामिल है। एंकर की ओर से यह पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि क्या दूसरी जगह संघ परिवार नहीं है। गोश्त खाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश में जो घर तोड़े गए शिवराज सरकार में वो किस कानून के तहत तोड़े गए। यात्रा को क्यों परमिशन दिया, गैरकानूनी था तो नोटिस क्यों नहीं दिया। आप मांस के निर्यात को बैन नहीं करेंगे क्योंकि आपको डॉलर मिलता है और वो व्यक्ति जो दिन में 100-200 रुपये कमाता है आप उसके कारोबार को बंद कराते हैं।



Source link