एस जयशंकर दलित बूथ प्रमुख के घर पहुंचे, खाना खाया… यूक्रेन वार चर्चा, विदेश नीति पर कहा- ‘हमें अपने लोगों की परवाह’

10
एस जयशंकर दलित बूथ प्रमुख के घर पहुंचे, खाना खाया… यूक्रेन वार चर्चा, विदेश नीति पर कहा- ‘हमें अपने लोगों की परवाह’

एस जयशंकर दलित बूथ प्रमुख के घर पहुंचे, खाना खाया… यूक्रेन वार चर्चा, विदेश नीति पर कहा- ‘हमें अपने लोगों की परवाह’

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी-20 समिट की तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। जी-20 समूह की बैठक के लिए विदेशी प्रतिनिधि बाबा विश्वनाथ की नगरी में पहुंच रहे हैं। इन तमाम तैयारियों को पुख्ता कराने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी वाराणसी में कैंप कर रहे हैं। रविवार को एस. जयशंकर का अलग ही अंदाज देखने को मिला। अधिकारी से राजनेता बने जयशंकर रविवार को राजनीति के रंग में रंगे नजर आए। एक दलित के कार्यकर्ता घर पहुंचे। जमीन पर पांत में बैठे और नाश्ता किया। महिला कार्यकर्ता ने घर में बड़े नेता के आने पर खुशी जाहिर की। इसके बाद एस जयशंकर एक सेमिनार में पहुंचे। वहां उन्होंने विदेश नीति पर चर्चा की। यूक्रेन वार का जिक्र किया। वहां से लोगों को निकालने के मिशन की चर्चा करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि हमें अपने लोगों की परवाह है।

दलित बूथ अध्यक्ष के घर पर किया नाश्ता

विदेश मंत्री रविवार को वाराणसी के दलित बूथ अध्यक्ष के घर पर नाश्ता किया। इस दौरान वे सामान्य कार्यकर्ता की तरह जमीन पर बिछाए गए दरी पर बैठे। भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी उनके साथ बूथ अध्यक्ष सुजाता के घर आए थे। सुजाता ने उनके लिए सत्तू-पूरी, खीर और दो तरह की सब्जियों का प्रबंध किया था। पूरा परिवार आगत अतिथियों के स्वागत में जुटा रहा। इस दौरान एस. जयशंकर भी अन्य लोगों के साथ कार्यकर्ता के घर पर खाते हुए दिखे।

विदेश नीति पर भी की चर्चा

एस. जयशंकर ने भारत की विदेश नीति पर भी चर्चा की। इसे आम लोगों और देश के हित से जुड़ा हुआ करार दिया। विदेश मंत्री ने यूक्रेन युद्ध का उदाहरण देते कहा कि उस समय 20 हजार भारतीय छात्र यूक्रेन में फंस गए थे। ऑपरेशन गंगा के माध्यम से हम सभी को भारत वापस लाए। इस प्रकार के ऑपरेशन दिखाते हैं, हम अपने लोगों के लिए कितने चिंतित हैं। वाराणसी में भारतीय विदेश नीति के उद्देश्यों और विशेषताओं पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सूडान का भी उदाहरण देख सकते हैं। वहां भी हमारे करीब 5 हजार लोग फंस गए। हमने हरेक व्यक्ति को लड़ाई वाले इलाके से निकाला।

ताकतवर राजनेता के आने की खुशी

बूथ अध्यक्ष सुजाता ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे विदेश मंत्री के स्वागत का मौका मिला। वे मेरे घर पर आए। उनके जैसा ताकतवर नेता हमारे घर तक आया, यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि आज के समय में वैश्विक मंच पर एस. जयशंकर को जिस गंभीरता से सुना जाता है, वह हम सबने देखा है। हमलोग तो शनिवार से ही उनके स्वागत की तैयारियों में लगे हैं। मेरा पूरा परिवार घर की सफाई में लगा हुआ था।

11 से 13 तक जी-20 की बैठक

वाराणसी में 11 से 13 जून तक जी-20 की बैठक होनी है। यहां पर जी-20 के विकास मंत्रियों की बैठक होनी है। इसमें विकास की बढ़ती चुनौतियों को लेकर चर्चा होगी। यह बैठक आर्थिक मंदी, ऋण संकट, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान, बढ़ती गरीबी और असमानता, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा, जीवन-यापन के संकट सहित वैश्विक आपूर्ति-श्रृंखला व्यवधान, और भू-राजनीतिक संघर्ष एवं तनाव पर केंद्रित रहेगा। इसके लिए प्रतिनिधि वाराणसी पहुंच रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। वहीं, जी-20 समिट के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंच रहे हैं। वे होटल ताज में विदेशी डेलिगेट्स को दिए जाने वाले रात्रि भोज के मौके पर मौजूद रहेंगे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News