एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में जुटी कांग्रेस-बीजेपी, दो-तीन दिनों आ सकती है पहली सूची

162
एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में जुटी कांग्रेस-बीजेपी, दो-तीन दिनों आ सकती है पहली सूची

एमसीडी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में जुटी कांग्रेस-बीजेपी, दो-तीन दिनों आ सकती है पहली सूची

नई दिल्ली: बीजेपी और कांग्रेस अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची फाइनल करने में जुट गई हैं। कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार तक जारी कर सकती है। वहीं, बीजेपी भी अगले दो-तीन दिन में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है। एमसीडी के 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना सात दिसंबर को होगी। सोमवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर को समाप्त होगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए दिन में एक बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि बैठक की अध्यक्षता पार्टी के एमसीडी चुनाव प्रभारी अजय कुमार ने की और (नामों को चुनने वाली) चयन समिति के प्रमुख अविनाश पांडे और सदस्य के. जयकुमार तथा काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बैठक में हिस्सा लिया।

कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा, ‘अगले 48 घंटों में पार्टी का पोस्टर जारी किया जाएगा और 125 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची की घोषणा होगी। नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष पहले ही टिकट के दावेदारों से मिल चुके हैं। सूत्र ने कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी में सफाई व्यवस्था पर हमारा जोर रहेगा। चुनाव के लिए पार्टी का नारा होगा – एमसीडी मतलब मेरी चमकती दिल्ली।’ वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि हर वार्ड के लिए कई आवेदन मिले हैं तथा पार्टी उन्हें टिकट देगी जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है। उन्होंने कहा, ‘एमसीडी चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। हमने बुधवार को संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की।’

इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार चयन प्रक्रिया प्रत्येक वार्ड से तीन नाम चुने जाने के साथ अंतिम चरण में प्रवेश कर गई है। भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिन में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद है। इस प्रक्रिया से जुड़े दिल्ली प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘प्रत्येक वार्ड से तीन नामों को अंतिम रूप देने की कवायद पूरी हो चुकी है। अब उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करने के लिए इस सूची का मिलान हमारे सर्वेक्षणों से किया जाएगा।’

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बुधवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं से मुलाकात कर चुनाव के संबंध में चर्चा की।भाजपा को टिकट दावेदारों के 15 हजार से अधिक नाम मिले हैं। केंद्रीय और राज्य के नेताओं के दलों ने वर्तमान और पूर्व पार्षदों, विधायकों और मंडल स्तर के पदाधिकारियों सहित स्थानीय नेताओं से नाम एकत्र किए हैं।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News