एड्स नियंत्रण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका

100
एड्स नियंत्रण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका

एड्स नियंत्रण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका

दरभंगा। सीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि युवा हमारे…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 04 Nov 2022 06:41 PM

दरभंगा। सीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि युवा हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं। एड्स नियंत्रण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। ये बातें उन्होंने शुक्रवार को लनामि विवि विवि रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में सीएम कॉलेज में आयोजित जिलास्तरीय क्विज की अध्यक्षता करते हुए कही। विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के अंतर्गत संचालित विवि रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत में युवाओं की सर्वाधिक संख्या है जो समाज को सही दिशा में ले जाने में सक्षम है। मुख्य वक्ता विवि के पूर्व एनएसएस समन्वयक सह रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ. आरएन चौरसिया ने कहा कि एड्स संक्रामक व जानलेवा के साथ ही कई बीमारियों का घर होता है। पूर्ण एवं सही जानकारी से ही एड्स का समुचित बचाव संभव है। एड्स एचआईवी नामक वायरस के संक्रमण से होता है जो मुख्यत: मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को ही नष्ट कर देता है। इस कारण मानव शरीर कई बीमारियों का घर बन जाता है। अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश कराते हुए एनएसएस के विवि समन्वयक डॉ. विनोद बैठा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में एड्स के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी, जिससे वे समाज को भी जागरूक कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शनिवार को सीएम कॉलेज में ही प्रमंडल स्तरीय क्विज का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें दरभंगा के साथ ही मधुबनी तथा समस्तीपुर के प्रथम स्थान पर आए कॉलेजों के दो- दो प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें विजयी एक कॉलेज के दो प्रतिभागी प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने नौ नवंबर को पटना जाएंगे। क्विज मास्टर राहुल कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के स्वरूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दूसरे क्विज मास्टर असीम कुमार झा ने कहा कि नौ नवंबर को पटना में प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता तथा शीघ्र ही क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता मुंबई में होगी। राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता दिल्ली में होगी। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में एमकेएस कॉलेज, चंदौना के छात्र हिमांशु कुमार तथा किशन कुमार संयुक्त रूप से प्रथम, मिल्लत कॉलेज के अनिकेत राय तथा शाह आलम खान संयुक्त रूप से द्वितीय तथा सीएम साइंस कॉलेज की इक्षिता कुमारी तथा ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के 25 छात्र- छात्राओं के अलावा प्रो. एसएन राय, विष्णु प्रभाकर, सत्यम कुमार, अफजल खान, राकेश कुमार साह, नेहा कुमारी, नजरुल होदा व अभय कुमार सहित 60 से अधिक व्यक्तियों की सहभागिता हुई। सीएम कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी द्वितीय प्रो. अखिलेश कुमार राठौर के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत गान हिमालया ने प्रस्तुत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस पदाधिकारी प्रथम प्रो रितिका मौर्या ने किया।

अगला लेख पढ़ें
epaper

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News