उमा भारती का दावा- 2023 में टूट जाएगा 2003 वाला रेकॉर्ड, कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात

313

उमा भारती का दावा- 2023 में टूट जाएगा 2003 वाला रेकॉर्ड, कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात

भोपाल : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ( BJP Leader Uma Bharti )ने बड़ा दावा किया है। शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती ने कहा कि 2023 में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव ( Madhya Pradesh Assembly Election 2023 ) के चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। उन्होंनेकहा कि बीजेपी इसमें 2003 के चुनाव की अपनी जीत का रेकॉर्ड तोड़ देगी। बता दें कि उनका यह बयान बीजेपी को उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा विधानसभा चुनावों में मिली जीत के एक दिन बाद आया है।

उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। 2003 का रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा, लेकिन 2023 में 2003 का रेकॉर्ड टूट जाएगा।

UP Exit Polls : यूपी में बीजेपी को जिता रहे एग्जिट पोल्स लेकिन पिक्चर अभी बाकी है क्योंकि तब अटल भी रह गए थे हैरान

गौरतलब है कि वर्ष 2003 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उमा भारती को बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया था और उनके नेतृत्व में भाजपा ने 10 साल से सत्ता पर काबिज दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस को बुरी तरह से पराजित किया था। उस वक्त बीजेपी ने कुल 230 सीटों में से 173 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस मात्र 38 सीटों पर सिमट गई थी।

navbharat times -Election Result 2022: चार राज्यों में बीजेपी की वापसी, पंजाब में बंपर जीत के साथ अरविंद केजरीवाल बने ‘मैन ऑफ द मैच’

वहीं, जब उमा भारती से सवाल किया गया कि क्या वह वर्ष 2023 में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव या वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगीं, तो इस पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बीजेपी को उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा विधानसभा चुनावों में हाल ही में मिली जीत पर उन्होंने कहा कि भारत अब भाजपामय हो रहा है।

navbharat times -Uttarakhand Chunav: उत्तराखंड में इस बार कई मिथक टूटे, कई बरकरार रहे.. पुष्कर सिंह धामी और हरीश रावत हार गए चुनाव

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उमा भारती ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित जिन जगहों पर अभी कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां पर भी अब अगले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकारें नहीं रहेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं थी, इसलिए वह समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में उत्तराखंड एवं उत्तरप्रदेश की तस्वीर बदल गई है, इसलिए वहां विधानसभा चुनाव में बीजेपी दोबारा जीती है।

navbharat times -Election Result: पीएम नरेंद्र मोदी से क्यों खफा नहीं वोटर, इस करिश्मे की आखिर वजह क्या है?

जब उनसे सवाल किया गया कि आम आदमी पार्टी ( AAP) की दिल्ली और पंजाब विधानसभाओं में हुई जीत का जादू क्या अब मध्यप्रदेश में होने वाले 2023 के विधानसभा में भी चलेगा तो इस पर उन्होंने कहा कि यह प्रयोग दिल्ली एवं पंजाब जैसे सीमित जगहों पर हो सकते हैं। मध्यप्रदेश जैसे बड़े राज्य में नहीं चलने वाला है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News