इमरान खान अगर दिल्ली में जलसा करें तो मोदी से ज्यादा भीड़ होगी, पाक मंत्री का बड़बोलापन तो देखें

102


इमरान खान अगर दिल्ली में जलसा करें तो मोदी से ज्यादा भीड़ होगी, पाक मंत्री का बड़बोलापन तो देखें

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के नेताओं का बड़बोलापन दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया है कि इमरान खान की भारत में लोकप्रियता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा है। उन्होंने बड़बोलापन दिखाते हुए यहां तक कह दिया कि अगर इमरान खान दिल्ली में जलसा करें तो उसमें पीएम मोदी से ज्यादा भीड़ जुटेगी।

फवाद ने पीएम मोदी पर लगाए झूठे आरोप
फवाद चौधरी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की एटिट्यूड की वजह से पाकिस्तान और हिंदुस्तान के ताल्लुकात अच्छे नहीं हुए। वरना, इस वक्त इमरान खान जितने पापुलर हैं आम हिंदुस्तानियों के अवाम में, आज अगर इमरान खान दिल्ली में जलसा करें तो नरेंद्र मोदी से ज्यादा बड़ा जलसा होगा। इमरान खान की इस वक्त भारत में पापुलरिटी बड़ा मौका था कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान के ताल्लुकात बेहतर करने का। हम नरेंद्र मोदी की वजह ताल्लुकात बेहतर नहीं कर पा रहे हैं।

फवाद ने पाकिस्तानियों को बताया था- अनपढ़ों का झुंड
पाकिस्तान में अगस्त महीने में लाहौर के किले में स्थित महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ने पर भी फवाद चौधरी भड़क गए थे। उन्होंने मूर्ति को तोड़ते कट्टरपंथी के एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा था कि शर्मनाक, अनपढ़ों का यह झुंड दुनिया में पाकिस्तान की छवि के लिए वाकई खतरनाक है। फवाद हुसैन को इमरान खान का करीबी नेता माना जाता है। वे कई बार अपने बड़बोले बयानों को लेकर भी आलोचनाओं का शिकार होते रहे हैं।

NZ, England Pakistan Tour: अमेरिका को ‘ना’ कहने का खामियाजा भुगत रहे, क्रिकेट सीरीज रद्द होने पर पाक मंत्री का छलका दर्द
भारत से बातचीत को बेचैन हैं इमरान
इमरान खान अपने अवाम के बीच तो भारत से दुश्मनी का दिखावा करते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर वो बातचीत के लिए काफी उतावले भी हैं। उन्होंने कई बार भारत से खुद ही बातचीत की पहल की है। भारत ने जब जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया था, उसके बाद इमरान खान कई बार बातचीत की अपील कर चुके हैं। हर बार उन्होंने शर्त रखते हुए कहा था कि भारत को अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करना होगा।

navbharat times -महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ने पर भड़के पाक मंत्री, बोले- अनपढ़ों का झुंड देश के लिए खतरनाक
भारत से रूके व्यापार ने तोड़ी पाकिस्तान की रीढ़
पाकिस्तान का व्यापार घाटा भारत के बिना लगातार बढ़ता जा रहा है। जिन सामानों को पाकिस्तान सीधे तौर पर भारत से खरीदता था, उसे अब किसी तीसरे मुल्क के जरिए मंगाना पड़ रहा है। भारत पूरी दुनिया में सीरिंज का सबसे बड़ा निर्माता है। इस समय कोरोना महामारी के दौरान इसकी मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में पाकिस्तान को भारत में बनी सीरिंज को किसी तीसरे देश से खरीदना पड़ रहा है।

PM Modi Imran 011

पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान



Source link