अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पर अनशन कर सकते हैं प्रदेश के बेरोजगार युवा | rajasthan berojgar ekikrit mahasangh#upenyadav | Patrika News

42
अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पर अनशन कर सकते हैं प्रदेश के बेरोजगार युवा | rajasthan berojgar ekikrit mahasangh#upenyadav | Patrika News

अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पर अनशन कर सकते हैं प्रदेश के बेरोजगार युवा | rajasthan berojgar ekikrit mahasangh#upenyadav | Patrika News

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले प्रदेश के युवा बेरोजगार गुजरात के पालनपुर पहुंच चुके हैं। महासंघ कुछ ही देर बाद बैठक कर आगामी रणनीति का ऐलान करेगा। संभावना है कि बैठक में अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पर अनशन करने का निर्णय लिया जा सकता है।

जयपुर

Published: August 21, 2022 10:26:35 am

जयपुर।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले प्रदेश के युवा बेरोजगार गुजरात के पालनपुर पहुंच चुके हैं। महासंघ कुछ ही देर बाद बैठक कर आगामी रणनीति का ऐलान करेगा। संभावना है कि बैठक में अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पर अनशन करने का निर्णय लिया जा सकता है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अहमदाबाद आ रहे हैं ऐसे में हमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पर अनशन करने का निर्णय लिया जा सकता है। इससे पूर्व शनिवार को बेरोजगारों ने उदयपुर में सुखाडिय़ा विवि के गेट केपास युवा संवाद किया था और सरकार की वादाखिलाफी को लेकर कांग्रेस का विरोध करने का निर्णय किया था। उपेन ने कहा ना तो मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हो रही है और ना ही मंत्री व अधिकारी सुन रहे हैं। ऐसे मेे अब युवाओं के पास सडक़ पर उतरने के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं बचा है।
संगठन ये प्रमुख मांगें
कृषि पर्यवेक्षक, कनिष्ठ अनुदेशक, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, पंचायतीराज,जूनियर अकाउंटेंट सहित कई विभागों में नई भर्तियां निकाली जाएपंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 की नियुक्तिी प्रक्रिया का कैलेंडर जारी किया जाए
तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षकों पर अधिक से अधिक निकाले जाएं
युवा बेरोजगार आयोग बनाया जाए
संस्कृत विभाग रीट लेवल 1 भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई जाए
युवा बेरोजगार आयोग बनाया जाए
बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य की गई इंटर्नशिप को रद्द की जाए
कृषि व्याख्याता भर्ती में सभी कृषि के विषयों को शामिल किया जाए
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10000 पदों पर बजट में शिक्षक भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी इसलिए भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द निकाली जाए
फर्जी डिग्री,डिप्लोमा,खेल प्रमाण पत्र दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए भी सरकार सख्त कानून लेकर आए
21 फरवरी 2021 को मंत्रियों से हुए लिखित समझौते की मांगों तथा लखनऊ समझौते की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए
तत्काल ओबीसी आरक्षण की विसंगतियां दूर करके 2018 से लेकर 2022 तक ओबीसी के अभ्यर्थियों को जितने पदों का नुकसान हुआ है उन पदों को वापस सृजित कर सूची जारी की जाए

अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पर अनशन कर सकते हैं प्रदेश के बेरोजगार युवा

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News