अलीगढ़ का नाम होगा हरिगढ़, मैनपुरी कहलाएगा मयन नगर

146

अलीगढ़ का नाम होगा हरिगढ़, मैनपुरी कहलाएगा मयन नगर

aligarh name change: जिला पंचायत की बैठकों में पारित हुआ अलीगढ़ और मैनपुरी का नाम बदलने (Mainpuri Name Change) का प्रस्ताव। अब आगे शासन को लेना हे फैसला। जिला पंचायतों से प्रस्ताव पास कर शासन का भेजा गया है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शहरों और जिलों का नाम बदलने का सिलसिला एक बार फिर जोर पकड़ता दिख रहा है। अब यूपी के अलीगढ़ और मैनपुरी का नाम भी बदला जाएगा। अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ और मैनपुरी को मयन नगर करने का प्रस्ताव दोनों जगह जिला पंचायत की बैठक में पास कर दिया गया है। अब आगे का फैसला सरकार को करना है। प्रस्ताव पर अंतिम मुहर शासन स्तर से लगेगी और वहीं से आगे की प्रक्रिया का प्रावधान है। अभी हाल ही में फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव भी पारित हो चुका है।

Aligarh New Name: अलीगढ़ बनेगा हरिगढ़

अलीगढ़ जिला पंचायत की पहली बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर ही मंथन हुआ। जिला पंचायत की बैठक में बिजौली के ब्लाॅक प्रमुख उमेश यादव और अतरौली ब्लाॅक प्रमुख केशरी सिंह की ओर से अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। दोनों का कहना था कि अलीगढ़ का नाम पूर्व में हरिगढ़ था। इसलिये पुन: इसका पुराना नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव किया जाए। इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद जिला पंचायत ने इसे स्वीकार कर लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि बोर्ड की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से स्वीकार कर लिया गया है। इसके अलावा धनीपुर हवाई पट्टी का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर करने समेत भी कई प्रस्ताव पारित हुए हैं।

Mainpuri New Name: मैनपुरी का नाम होगा मयन नगर

उधर मैनपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष वंदना भदौरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें मैनपुरी का नाम बदलकर मयन नगर करने का प्रस्ताव सदस्य योगेंद्र प्रताप की ओर से रखा गया। प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया गया। अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने कहा कि बोर्ड में प्रस्ताव पारित हो गया है और अब इसे जल्दी ही शासन को भेजा जाएगा। मैनपुरी का नाम बदले जाने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि शताब्दी पहले तक मैनपुरी का नाम मयनपुरी था, जो अपभ्रंश होकर मैनपुरी हो गया।

Firozabad New Name: फिरोजाबाद का भी बदलेगा नाम

अलीगढ़ और मैनपुरी से पहले फिरोजाबाद का नाम बदले जाने का प्रस्ताव भी वहां की जिला पंचायत में पारित हो चुका है। फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव है। फिरोजाबाद कांच की चूड़ियों के लिये दुनिया भर में जाना जाता है। अब इसका नाम बदलने पर आगे फैसला उत्तर प्रदेश शासन को लेना है।

बदल चुका है मुगलसराय, इलाहाबाद, फैजाबाद का नाम

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब तक कई प्रमुख शहरों के नाम बदले जा चुके हैं। सबसे पहले मुगलसराय का नाम बदलकर पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर किया गया। इसके बाद इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हुआ। फिर फिरोजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया।

इन शहरों का नाम बदलने की भी है मांग

शहरों और जिलों का नाम बदलने का सिलसिला अभी थमता नहीं दिख रहा है। औसे कई शहर हैं जिनका नाम बदलने की मांग हो रही है। मिर्जापुर का नाम विंध्य धाम, आगरा का अग्रवन, सुल्तानपुर का कुश भवन, आजमगढ़ का आर्यगढ़ और गाजीपुर का नाम बदलकर गाधिपुरी करने की मांग की जा रही है।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News