अजय माकन के इस्तीफे की पेशकश पर राजस्थान में संग्राम, दिव्या मदेरणा बोलीं- बागी गुट के नेता हो जाएंगे हावी

100
अजय माकन के इस्तीफे की पेशकश पर राजस्थान में संग्राम, दिव्या मदेरणा बोलीं- बागी गुट के नेता हो जाएंगे हावी

अजय माकन के इस्तीफे की पेशकश पर राजस्थान में संग्राम, दिव्या मदेरणा बोलीं- बागी गुट के नेता हो जाएंगे हावी

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में सियासी टकराव जारी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की एडवाइजरी के बावजूद भी बयानबाजी थमी नहीं है। पहले भी मंत्री और विधायक जुबानी वार कर रहे थे। अब प्रदेश प्रभारी अजय माकन के इस्तीफे की पेशकश के बाद आरोप-प्रत्यारोप तेज है। अजय माकन ने कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के बाद पद पर रहने से इनकार करते हुए आलाकमान से इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे गुट पर अटैक तेज कर दिया है और अपनी नारागजी प्रकट कर दी। इस बयानबाजी से एक बार फिर कांग्रेस की गुटबाजी उभर कर सामने आ गई है।

इसलिए नाराज हुए अजय माकन

मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर 25 सितंबर से शुरू हुए बवंडर के बाद प्रभारी अजय माकन ने लिखित में शिकायत दी थी। एआईसीसी की अनुशासन समिति ने कैबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल, डॉ. महेश जोशी और धर्मेन्द्र राठौड़ को नोटिस थमाए थे। 10 दिन में जवाब पेश करने को कहा। तीनों नेताओं की ओर से नोटिस का जवाब दिए जाने के बावजूद भी कांग्रेस आलाकमान की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। चूंकि यह सारा घटनाक्रम अजय माकन की मौजूदगी में हुआ था। कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर माकन ने इस्तीफे की पेशकश की थी। धारीवाल, जोशी और राठौड़ अशोक गहलोत गुट के कट्टर समर्थक हैं। कार्रवाई के बजाय इन नेताओं को लगातार तवज्जो मिल रही है।

कांग्रेस कैंडिडेट के नामांकन में नहीं पहुंचे पायलट… इधर दिल्ली जा रहे CM गहलोत, खरगे कैसे थामेंगे घमासान?
दिव्या मदेरणा का बड़ा तंज
अजय माकन ने 8 नवम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की। साथ ही नया प्रभारी चुनने का भी आग्रह किया था। इसी बीच कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करके कहा कि खरगे जी, अजय माकन का इस्तीफा स्वीकार ना करें। अगर इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया तो बागी गुट के नेता हावी हो जाएंगे। वे तो चाहते ही हैं कि अजय माकन हट जाएं। दिव्या ने लिखा कि बागी गुट ऐसा प्रभारी चाहते हैं जो उनकी ब्लैकमेलिंग के आगे समर्पण कर दे।

navbharat times -‘प्लीज! राजस्थान में कांग्रेस का प्रभारी ढूंढ लीजिए…’ पद छोड़ने के लिए अजय माकन ने खरगे को लिखी चिट्टी
जो करना है राहुल गांधी की यात्रा से पहले करें – खिलाड़ीलाल बैरवा
पहले अशोक गहलोत गुट में और अब सचिन पायलट की पैरवी करने वाले विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने बड़ी डिमांड की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को जो भी फैसला करना हो, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आने से पहले करें। बैरवा ने कहा कि आज अजय माकन भी अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी हैं। उसी तरह राजस्थान के कई नेता भी इस बात से आहत हैं कि जिन नेताओं ने गांधी परिवार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए विधायक दल की बैठक का बहिष्कार किया। कई विधायकों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए थे… उनके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है।

navbharat times -‘हाई कमान को ब्लैकमेल और बेइज्जत करने वालों को झटका लगा’, अजय माकन की चिट्ठी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम
राज्य मंत्री राजेंद्र गुढा लगातार दे रहे चेतावनी
राजस्थान के राज्य मंत्री राजेंद्र गुढा लगातार यह मांग कर रहे हैं कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाए। गुढा ने अनुशासनहीनता करने वाले पार्टी के सीनियर नेताओं शांति कुमार धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेन्द्र राठौड़ को बर्खास्त करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान के खिलाफ चलने वाला नेता चाहे कितना ही बड़ा क्यों नहीं हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सचिन पायलट भी यह बयान दे चुके हैं कि पार्टी संविधान के हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए। अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में प्रवेश करेगी। लिहाजा कांग्रेसी नेताओं की बयानबाजी और तेज हो गई है।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News