सोशल मीडिया एक्सपर्ट फिर बनाएँगे योगी सरकार? 10 हज़ार कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने की तैयारी

105

सोशल मीडिया एक्सपर्ट फिर बनाएँगे योगी सरकार? 10 हज़ार कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने की तैयारी

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में खराब होती योगी सरकार की साख को बचाने के लिए साइबर योद्धाओं को उतारने की तैयारी कर ली है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में सोशल मीडिया और आईटी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके बाद सेलेक्टेड पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसे चुनाव आयोग की चुनावी घोषणा से ठीक पहले डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है।

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने और विपक्ष को दबाने के लिए भाजपा बड़े स्तर पर सोशल मीडिया एक्सपर्ट कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने का प्लान बना चुकी है। संगठन के सभी 6 क्षेत्रों से 10 हज़ार क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को ‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म’ की ‘प्रोफेशनल ट्रेनिंग’ दी जाएगी। जो सरकार की ढाल बनकर काम करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने उत्तर प्रदेश में ऐसी टीम बनाकर उन्हें ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रदेश मे चुनावों के दौरान राजनीतिक बयानों से सरकार को बचाते हुए उनका काउंटर सोशल मीडिया पर करना होगा।

लखीमपुर खीरी, गोरखपुर कांड, कानपुर के व्यापारी की हत्या का डैमेज कंट्रोल

प्रदेश भर से चुने जाने वाले इन कार्यकर्ताओं का काम प्रदेश की योगी सरकार को लेकर जनता में पोजिटिव मेसेज देना होगा। अब तक गोरखपुर में हुए गोली कांड, कानपुर में पुलिस वालों से हुई व्यापारी की हत्या, किसानों का प्रदर्शन और लखीमपुर से सरकार को हुए नुकसान का डैमेज कंट्रोल कराने की ज़िम्मेदारी इन सोशल मीडिया एक्सपर्ट की होगी।

बुआ-बबुआ, चाचा-भतीजा, बेटे से परेशान बाप जैसे कमेन्ट बनेंगे सोशल मीडिया पर फीचर

इनकी मुख्य ज़िम्मेदारी प्रदेश मे सरकार के पक्ष में छोटे छोटे जिंगल, फोटो, विपक्ष को टार्गेट करते हुए चुट्कुले तैयार करके सोशल मीडिया पर वायरल कराने की होगी। सपा बसपा, कॉंग्रेस, पर बढ़त बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल तेजी से होगा। जिसमें बुआ बबुआ, चाचा भतीजा, बेटा बाप का न रहा, हाथी चला हंस की चाल, जैसे शॉर्ट कमेंट्स को शामिल करते हुए फीचर बनाकर सोशल मीडिया पर प्रयोग किया जाएगा। इन सोशल मीडिया एक्सपर्ट को लेकर पिछले दिनों राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष कानपुर की कार्यशाला में भी संकेत दे चुके हैं।

भाजपा के क्षेत्रीय संगठनों से 10 हज़ार लोगों को मिलेगी प्रोफेशनल ट्रेनिंग

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने कार्यकर्ताओं से “सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को उजागर करने और सरकार के बारे में सकारात्मक फैलाने पर ध्यान केंद्रित करने” के लिए युवाओं को प्रोपर ट्रेनिंग देने को कहा। इस हफ्ते प्रदेश के 18 मंडलों मुख्यालयों में कार्यकर्ताओं के लिए सोशल मीडिया और आईटी कार्यशालाओं का आयोजन करवा रही है। इन्हीं आयोजनों में से पूर्ण कालिक कार्यकर्ताओं को चुना जाएगा। जिसकी संख्या 10 हज़ार होगी। ये प्रदेश भर में चुनावों तक काम करेंगे।

उत्तर प्रदेश भाजपा के सभी 6 क्षेत्रों से होंगे पूर्णकालिक कार्यकर्ता

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार “भाजपा की संगठनिक दृष्टि से यूपी में 98 जिले हैं। सोशल मीडिया पर विपक्ष को उजागर करने वाले मुद्दों को उठाने के लिए हम ट्रेनिंग देने जा रहे हैं। इनकी संख्या 10 हज़ार से ज्यादा भी हो सकती है। हम सभी मंडलों से 5 सदस्यों को ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा में संगठन को 6 क्षेत्र में बांटा गया है। इनके संगठन की दृष्टि से प्रदेश में 98 जिले बनाए गए हैं। 6 क्षेत्रों अवध क्षेत्र, काशी क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र, गोरखपुर क्षेत्र, ब्रज क्षेत्र हैं।

भाजपा ने अपने ‘सोशल मीडिया अभियान’ यानी ट्रेनिंग के लिए सभी मंडलों से ‘समर्पित (पूर्णकालिक) कार्यकर्ताओं’ की टीम बनाने पर ज़ोर दे रही है। जिससे हर मण्डल पर लगभग 5 भाजपा कार्यकर्ताओं की एक टीम होगी। जो बतौर एक्सपर्ट काम करेंगे। मण्डल में होने वाली सोशल मीडिया की ज़िम्मेदारी इन्हीं पूर्णकलिक कार्यकर्ताओं की होगी। एक जिले में भाजपा संगठन की दृष्टि से लगभग 1,918 मंडल हैं। इन्हीं मंडलों के अंतर्गत बूथ की टीम तैयार होती है।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News