T20 World Cup: गेंदबाजों का दिमाग पढ़ लेते हैं सूर्यकुमार! आखिर क्या है ‘मिस्टर 360 डिग्री’ की सफलता का राज

181
T20 World Cup: गेंदबाजों का दिमाग पढ़ लेते हैं सूर्यकुमार! आखिर क्या है ‘मिस्टर 360 डिग्री’ की सफलता का राज


T20 World Cup: गेंदबाजों का दिमाग पढ़ लेते हैं सूर्यकुमार! आखिर क्या है ‘मिस्टर 360 डिग्री’ की सफलता का राज

नई दिल्ली: क्रिकेट में स्कूप शॉट नया नहीं है। सूर्यकुमार यादव से पहले भी क्रिकेट की दुनिया में 360 डिग्री शॉट्स खेलने वाले बैटर आए हैं। बावजूद इसके सूर्य ने जिस तरह जिंबाब्वे के खिलाफ इनिंग्स की आखिरी गेंद पर फास्ट बोलर रिचर्ड एनगरावा की गेंद को खेला, उससे महान सुनील गावस्कर भी हैरान थे। उनके साथी कॉमेंटेटर पॉमी एमबांग्वा तो लगातार कहते रहे कि आखिर यह कैसे संभव है। सूर्य ने लगभग पांचवें स्टंप की पोजिशन पर जाते हुए एक वाइड यॉर्कर को जिस तरह लगभग गिरते हुए फाइन लेग बाउंड्री के बाहर उड़ा दिया, वह चमत्कार ही था।

जादूगर है यह बल्लेबाज
मैच के बाद रवि शास्त्री ने जब पूछा कि आप कैसे कर लेते हैं यह सब, तो सूर्य का जवाब था कि मैं रबड़ की गेंद से खेलते हुए इस तरह के शॉट्स खेलने का अभ्यास करता था। शास्त्री ने जब और कुरेदा तो सूर्य ने असल बात बताई। उन्होंने कहा, ‘मैं यह जानने की कोशिश करता हूं कि उस समय गेंदबाज क्या सोच रहा है।’ तो क्या सूर्य गेंदबाज का दिमाग पढ़ लेते हैं?

क्या कहते हैं लालचंद राजपूत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और इन दिनों जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के साथ जुड़े लालचंद राजपूत ने NBT को बताया, ‘सूर्य एक बेहद शार्प क्रिकेटर हैं। उन्हें फील्डिंग पोजिशंस से यह अंदाजा लग जाता है कि गेंदबाज कहां बॉल डालने वाला है। वैसे तमाम क्रिकेटर ऐसा करने की कोशिश करते हैं, मगर शायद इस मामले में सूर्य एक जादूगर की तरह हैं। यह काम आसान नहीं। वह क्रिकेट की दुनिया के जादूगर बन गए हैं।’

शास्त्री से बातचीत में खोले थे राज
शास्त्री से बातचीत में भी सूर्य ने कहा था, ‘मुझे बाउंड्री लाइन के बारे में एक मोटा अनुमान होता है। मैं गेंद की स्पीड को भांपकर सही टाइमिंग से शॉट लगाने की कोशिश करता हूं। मेरी कोशिश होती है कि बल्ले के स्वीट स्पॉट पर गेंद लगे। अगर वह सही तरह से हिट होती है तो बाउंड्री के बाहर चली जाती है।’

अभ्यास का भी अलग अंदाज
मुंबई के रहने वाले राजपूत ने यह भी बताया कि सूर्य ने जो हासिल किया है उसके पीछे बेहद कड़ी मेहनत भी है। वर्ल्ड कप के लिए रवानगी से पहले उन्होंने मुंबई के पारसी जिमखाना क्लब के कोच के साथ घास वाली और बाउंसी पिच पर हर रोज घंटों अभ्यास किया। इसके लिए उन्होंने ‘साइड आर्म्स एक्सपर्ट्स’ की भी मदद ली। लगातार तेज गेंदों को इस तरह से हिट करने के बाद ही वह इस लेवल तक पहुंच पाए हैं। उन्होंने मुंबई के पूर्व क्रिकेटर और पारसी जिमखाना के कोच विनायक माने की लगातार सेवाएं लीं। प्रैक्टिस के दौरान भी सूर्य ने लगातार मैच जैसी स्थिति तैयार करवाया और चैलेंज लिया।

नंबर्स गेम

  • 179.63 का स्ट्राइक रेट है टी20 इंटरनैशनल में सूर्यकुमार यादव का। वह इस मामले में ऑलटाइम लिस्ट में टॉप पर हैं
  • 11 मैच खेले हैं सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनैशनल में डेब्यू के बाद से SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों के खिलाफ। इनमें उन्होंने एक शतक व छह अर्धशतक जमाए हैं
  • 37 टी20 इंटरनैशनल इनिंग्स में अब तक उन्होंने 13 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। औसतन हर तीसरी इनिंग्स में उन्होंने ऐसा किया है। इस मामले में भी वह सबसे आगे हैं

T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव ने कहा था मिस्टर 360 सिर्फ एक ही है, अब एबी डिविलियर्स ने जवाब दिया हैnavbharat times -Suryakumar Yadav T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव के 360° डिग्री बैटिंग का राज यहां जानिए, यूं ही नहीं लगाते हैं दनादन छक्केnavbharat times -IND vs ZIM: जब सूर्या है तो टेंशन की कोई बात नहीं… कप्तान रोहित इस धुरंधर के हुए कायल



Source link