T20 World cup 2022: जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप से बाहर, टेंशन में टीम इंडिया, जानिए कौन कर सकता है रिप्लेस

94
T20 World cup 2022: जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप से बाहर, टेंशन में टीम इंडिया, जानिए कौन कर सकता है रिप्लेस


T20 World cup 2022: जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप से बाहर, टेंशन में टीम इंडिया, जानिए कौन कर सकता है रिप्लेस

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप से पहले एक बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में वापसी की थी लेकिन चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी टेंशन हो गई है। हालांकि अधिकारी के रूप से अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन अगर वह टी20 विश्व कप से बाहर हो जाते हैं तो वे कौन से गेंदबाज हैं जो भारतीय टीम में उनकी जगह लेंगे। आइए जानते हैं।

मोहम्मद शमी

टी20 विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह का चोटिल भारतीय टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है। इस टूर्नामेंट से उनकी भरपाई करना काफी मुश्किल है लेकिन फिर उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लिया जा सकता है। शमी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम में शामिल किया गया था लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण वह नहीं खेल पाए थे। वहीं शमी को टी20 विश्व कप की टीम में स्टैंडबाय पर भी रखा गया है। ऐसे में उम्मीद है कि बुमराह की जगह शमी को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है।

दीपक चाहर

बुमराह का दूसरा सबसे बेहतरीन विकल्प दीपक चाहर हो सकते हैं। चाहर भी चोट के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में वापसी की थी। वापसी के बाद से ही दीपक ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी दीपक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके थे। इसके अलावा दीपक नई गेंद से शानदार स्विंग भी कराते हैं। ऐसे में बुमराह की जगह दीपक चाहर एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर

मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के अलावा टी20 विश्व कप के लिए तीसरा विकल्प शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं। शार्दुल ने हालांकि टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सीरीज में नहीं खेले हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट के अलावा इंडिया ए के खिलाफ उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है

मोहम्मद सिराज

टी20 विश्व कप की टीम में जगह बानने की दावेदारी में मोहम्मद सिराज का नाम भी सबसे आगे है। हालांकि सिराज इस साल फरवरी के बाद से ही टी20 टीम में शामिल नहीं किए गए हैं लेकिन जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे पर वह वनडे टीम में शामिल किए गए थे जहां उन्होंने सफेद गेंद से दमदार खेल दिखाया था। सिराज टीम इंडिया के लिए अब तक कुल पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

आवेश खान

जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर आवेश खान का भी नाम सामने आ सकता है। आवेश पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के टी20 में लगातार खेल रहे थे। हालांकि चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। आवेश ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी दमदार गेंदबाजी। इस कारण से भी उन्हें टीम में जगह मिली थी। आवेश खान आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए कुल 13 मैच खेले जिसमें उन्होंने 18 विकेट लिए।

इसके अलावा टीम इंडिया के लिए आवेश को 15 टी20 इंटरनेशन मैच में खेलने का अवसर मिला है। इस दौरान उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर- सूत्र
navbharat times -T20 World Cup: मार्क वॉ के टॉप-5 टी20 क्रिकेटर में एक भारतीय भी, विराट और रोहित नहीं को नहीं मिली जगह

अर्शदीप-चाहर के बाद चमके सूर्या, भारत ने साउथ अफ्रीका को कैसे हराया?



Source link