T20 World Cup: भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक पर लटकी तलवार, टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किसी की जगह पक्की नहीं, समझें पूरा समीकरण

242
T20 World Cup: भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक पर लटकी तलवार, टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किसी की जगह पक्की नहीं, समझें पूरा समीकरण


T20 World Cup: भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक पर लटकी तलवार, टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किसी की जगह पक्की नहीं, समझें पूरा समीकरण

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में 22 अक्टूबर को सुपर-12 का पहला मैच खेला गया था। अभी तक सुपर-12 के 21 मैच हो चुके हैं। इसके बाद भी किसी टीम ने अभी तक सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं की है। अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स को छोड़ दें तो कोई भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। सुपर-12 के ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड और ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका टॉप पर है लेकिन ये दोनों टीमें भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकती हैं।

ग्रुप-1 का समीकरण

सुपर-12 ग्रुप-1 मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
न्यूजीलैंड 4 2 1 0 1 5 +2.233
इंग्लैंड 4 2 1 0 1 5 +0.547
ऑस्ट्रेलिया 4 2 1 0 1 5 -0.304
श्रीलंका 4 2 2 0 1 4 -0.457
आयरलैंड 4 1 2 0 0 3 -1.544
अफगानिस्तान 4 0 2 0 2 2 -0.718

ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका के साथ ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान है। सभी टीमों ने 4-4 मैच खेल लिए हैं। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 पॉइंट हैं। श्रीलंका के 4 और आयरलैंड को 3 पॉइंट हैं। सभी टीमों के 1-1 मैच बाकी हैं। न्यूजीलैंड का मुकाबला आयरलैंड और इंग्लैंड का श्रीलंका से होना है। ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से खेलना है। रन रेट से मामले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से काफी बेहतर हैं। ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट माइन में है।

– इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को अपने-अपने आखिरी मैच में जीत मिलती है तो उनका सेमीफाइनल में जाना लगभग पक्का हो जाएगा।

– इंग्लैंड और न्यूजीलैंड अपने मैच जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। तभी इंग्लैंड या न्यूजीलैंड को बाहर कर खुद सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा। अगर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई भी टीम हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया की हार आसान हो जाएगी

– श्रीलंका को अगर इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिली है तो भी उसे उम्मीद करना होगा कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोई एक टीम अपना आखिरी मैच हार जाए। तभी टीम 6 पॉइंट के साथ सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी।

– आयरलैंड के लिए नामुमकिन जैसी स्थिति है। उसे खुद बड़ी जीत चाहिए और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी बड़ी हार मिले।

ग्रुप-2 का समीकरण

सुपर-12 ग्रुप-2 मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
साउथ अफ्रीका 3 2 0 0 1 5 +2.772
भारत 3 2 1 0 0 4 +0.844
बांग्लादेश 3 2 1 0 0 4 -1.533
जिम्बाब्वे 3 1 1 0 0 3 -0.050
पाकिस्तान 3 1 2 0 2 0 +0.765
नीदरलैंड्स 3 0 3 0 0 0 -1.948

इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स हैं। सभी टीमों को अभी 2-2 मुकाबले खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका अभी तक टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है। दक्षिण अफ्रीका के 5, भारत और बांग्लादेश के 4-4, जिम्बाब्वे के 3 और पाकिस्तान के 2 पॉइंट हैं। यहां भी ग्रुप-1 की तरह सेमीफाइनल की रेस रोचक है।

– दक्षिण अफ्रीका के लिए समीकरण आसान है। उसे पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से खेलना है। एक भी जीत सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की करा देगा। टीम का रन रेट भी काफी बेहतर है।

– भारत को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से खेलना है। टीम दोनों मैच जीतती है तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। उसे एक भी हार मिलती है तो दूसरी टीमों पर निर्भर होना होगा।

टी20 वर्ल्ड कप

– बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान और भारत से खेलना है। वह दोनों मैच जीतती है तभी सीधे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। अगर भारत एक भी मैच हारता है तो मामला बिगड़ सकता है।

– जिम्बाब्वे के बाकी दोनों मैच नीदरलैंड्स और भारत से हैं। टीम को अपने दोनों मैच जीतने के साथ ही उम्मीद करना होगा कि बांग्लादेश कम से कम एक मैच हार जाए।

– पाकिस्तान के लिए राह मुश्किल है। उसे साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से खेलना है। उसे दोनों मैच जीतने के साथ ही उम्मीद करना होगा कि साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से हार जाए। इसके अलावा भारतीय टीम एक मैच हारती है तो भी नेट रन रेट से पाकिस्तान की उम्मीद बनी रहेगी।

बारिश को नजरअंदाज नहीं कर सकते

इस टी20 वर्ल्ड कप में बारिश की भूमिका रही है। इसकी वजह से इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ हार मिली। दक्षिण अफ्रीका को जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के करीब पहुंचकर भी एक ही पॉइंट मिला। ऐसी स्थिति कई टीमों की है। अभी तक सुपर-12 में 4 मैचों का नतीजा बारिश की वजह से नहीं आया है। ऐसे में आगे के मैच में भी बारिश आ सकती है और समीकरण बदल सकते हैं।

navbharat times -T20 World Cup 2022 Points Table: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया, पॉइंट्स टेबल में बदले समीकरणnavbharat times -Ind vs Ban Weather Forecast: बांग्लादेश मैच में बारिश हुई तो भारत को नुकसान, World Cup से बाहर भी हो सकते हैं मेन इन ब्लूजnavbharat times -Ind vs Ban: भारत खिताब जीतने आया है, हम उन्हें हराएंगे… शाकिब अल हसन की रोहित सेना को चेतावनी



Source link