T20 World Cup: पाकिस्तान के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह, भारत की जगह लगभग पक्की, समझें पूरा समीकरण

225
T20 World Cup: पाकिस्तान के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह, भारत की जगह लगभग पक्की, समझें पूरा समीकरण


T20 World Cup: पाकिस्तान के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह, भारत की जगह लगभग पक्की, समझें पूरा समीकरण

पर्थ: पर्थ स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान (PAK vs ZIM) को 1 रन से हराकर तहलका मचा दिया। जिम्बाब्वे के आठ विकेट पर 130 रनों के जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में आठ विकेट विकेट खोकर 129 रन ही बना सका। पाकिस्तान टीम की यह लगातार दूसरी हार है और उनके सेमीफाइनल में जाने की संभावनाओं पर इसका गहरा असर पड़ा है। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद (44) और मोहम्मद नवाज (22) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने तीन विकेट और ब्रैड इवांस ने दो विकेट झटके।

पाकिस्तान के लिए मुश्किल हुई आगे की राह

पाकिस्तान की यह दो मैचों में दूसरी हार है। ऐसे में उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। पाकिस्तान को अभी नीदरलैंड्स, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से खेलना है। पाकिस्तान को इन तीनों मैचों में भी जीत मिलती है तो उसके 6 पॉइंट ही होंगे। दो मैचों के बाद भारत को 4 और दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के तीन-तीन पॉइंट हैं। दक्षिण अफ्रीका को अभी नीदरलैंड्स, पाकिस्तान और भारत से खेलना है।

पाकिस्तान को अपने तीनों मैच जीतने के साथ ही उम्मीद करना होगा कि दक्षिण अफ्रीका दो मैच हार जाए। अगर ऐसा होता है, तभी पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद रहेगी। बांग्लादेश के 2 मैच में 2 पॉइंट हैं। पाकिस्तान चाहेगा कि बांग्लादेश भी एक से ज्यादा मैच नहीं जीते। वह दो मैच जीत जाता है तो पूरा खेल रन रेट पर रन निर्भर हो जाएगा।

जिम्बाब्वे को अभी तीन मैच खेलने हैं। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो जिम्बाब्वे को एक से ज्यादा मैच नहीं जीतना होगा। पाकिस्तान को यह भी दुआ करनी होगी कि उसके किसी मैच में बारिश नहीं हो।

भारत का स्थान लगभग पक्का

भारतीय टीम के दो मैच में 4 पॉइंट हैं। टीम को अभी दक्षिण अफ्रीका के अलावा जिम्बाब्वे और बांग्लादेश से खेलना है। भारत अगर इसमें से दो मैच भी जीत जाता है तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा। वर्तमान फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम के लिए दो मुकाबले जीतने मुश्किल नहीं लग रहा। ऐसे में टीम की जगह सेमीफाइनल में पक्की दिख रही है।

Pak vs Zim T20 Highlights: पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, 131 रन भी नहीं बना पाई बाबर की सेना, जिम्बाब्वे ने जीता रोमांचक मैचnavbharat times -Pakistan T20 World Cup: नवाज कोई मसला नहीं है, हम सब हारे हैं, बब्बर शेर बने बाबर अब क्या ज्ञान देंगे?navbharat times -R Ashwin Ind vs Pak: टर्न होकर पैड से टकरा जाती नवाज की गेंद तो क्या करते रविचंद्रन अश्विन, बताई दिल की बात



Source link