T20 World cup के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

30
T20 World cup के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी


T20 World cup के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान, इस धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका में अगले साल फरवरी महीने से शुरू हो रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टी20 विश्व कप के लिए भारत की इस टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे 14 महीने बाद वापसी कर रही हैं। शिखा ने भारत की ओर से पिछला मैच अक्टूबर 2021 में खेला था जिसके बाद उन्हें विवादास्पद हालात में टीम से बाहर कर दिया गया था। भारतीय टीम की अगुआई हरमनप्रीत कौर करेंगी। टी20 विश्व कप के अलावा साउथ अफ्रीका में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी टीम घोषित की गई है।

त्रिकोणीय सीरीज में भारत के अलावा मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की महिला टीम होगी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया अपने विश्व कप के अभियान में जुटेगी। महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा।

वहीं त्रिकोणीय सीरीज के लिए शुरुआत 19 जनवरी से होगी। सीरीज का पहला मैच ही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना दूसरा मैच 23 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने उतरेगी। भारत का तीसरा मैच 28 जनवरी को साउथ अफ्रीका से होगा। वहीं हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम अपना अंतिम मुकाबला 30 जनवरी को वेस्टइंडीज के खेलने उतरेगी जबकि 2 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप में भारत का शेड्यूल

भारतीय टीम को महिला टी20 विश्व कप में अपना पहला पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलना है। वहीं टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ होगा। टीम इंडिया का तीसरा मैच इंग्लैंड के साथ 18 फरवरी होगा जबकि उसका चौथा मैच 20 फरवरी को आयरलैंड के साथ होना है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है।

इस ग्रुप में भारत के अलावा वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड और इंग्लैंड शामिल है। वहीं ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।

त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सुषमा वर्मा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकार, एस मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे।

PAK vs NZ: केन विलियमसन ने निकाली पाकिस्तानी गेंदबाजों की हेकड़ी, शतक लगाकर न्यूजीलैंड को दिलाई बढ़त
navbharat times -Ramiz Raja: रमीज राजा को सबक सिखाने की तैयारी में PCB, अपनी हरकतों से नहीं आ रहे हैं बाज!
navbharat times -PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट की फिर हुई फजीहत, फ्री टिकट बांटने को हुआ मजबूर, फिर भी स्टेडियम नहीं आ रहे हैं दर्शक



Source link