T20 WC Final में टॉस जीतने पर रोहित की क्यों खिली बांछें? ये रिकॉर्ड कर देगा हैरान, कप्तान ने कहा- जानता हूं कि…

4
T20 WC Final में टॉस जीतने पर रोहित की क्यों खिली बांछें? ये रिकॉर्ड कर देगा हैरान, कप्तान ने कहा- जानता हूं कि…


T20 WC Final में टॉस जीतने पर रोहित की क्यों खिली बांछें? ये रिकॉर्ड कर देगा हैरान, कप्तान ने कहा- जानता हूं कि…

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल शनिवार को बारबाडोस के मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित टॉस जीतने के बाद काफी खुश नजर आए। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के पिछले 6 सीजन में जिस टीम ने टॉस जीता, उसी ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। 

साल 2010 से टॉस जीतने वाली टीमें ही ट्रॉफी जीतने में सफल रही हैं। क्या नौवें संस्करण में यह रिकॉर्ड कायम रहेगा? कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएगा। वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो आठ संस्करणों में केवल एक बार ऐसा हुआ, जब टॉस हारने वाली टीम ने खिताब जीता। भारत तीसरा मर्तबा सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रहा है। साउथ अफ्रीका को पहली बार फाइनल में उतरना नसीब हुआ।

टॉस के बाद रोहित ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है। हमने यहां एक मैच खेला है। स्कोर अच्छे रहे हैं। मैं जानता हूं कि यह एक बड़ा अवसर है लेकिन शांत रहकर खेलना महत्वपूर्ण है। हम इसे एक अच्छी टीम के खिलाफ इंटरनेशनल मैच की तरह ले रहे हैं। साउथ अफ्रीका ने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है लेकिन हमने भी ऐसा ही किया है। यह दो बेहतरीन टीमों के बीच वास्तव में एक अच्छा मैच होने जा रहा है।

साउथ अफ्रीकी टीम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहती थी। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते। लेकिन अब हमें गेंद से पहले मौका मिला है। इसलिए उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कई बार हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी हम जीतने में कामयाब रहे हैं और इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है। परफेक्ट होना संभव नहीं है, लेकिन हम जितना संभव हो सके, उसके करीब पहुंचना चाहते हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।



Source link