ट्रोलेर्स को सुषमा का करारा जवाब ,लोगों को सलिखे से सिखाया पाठ

236

ट्विटर पर अपनी सहायताओं के लिए मशहूर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हमेशा दर्शकों से अपनी दरियादिली के लिए वाहवाही बटोरी है |लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल के इस अनोखे ट्रेंड से आज विदेश मंत्री भी अछूत नहीं रही|आपको बता दें कि सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया पर खूब खरी -खरी सुनाई जा रही है |

गांधी गिरी से दे रही है ट्रोलेर्स को जवाब

लखनऊ के पासपोर्ट विवाद के कारण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को लगातार सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है | जवाब में सुषमा स्वराज ने गाँधी जी के पथ पर चलते हुए ट्रोलेर्स को जवाब देते हुए लिखा ,आप मेरी आलोचना करें, लेकिन इसमें गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए |अपने इस ट्वीट को सिद्ध करने के लिए विदेश मंत्री ने एक पोल क्रिएट किया और लोगों से उनकी राय मांगी |इस पोल में 57 फीसदी लोग सुषमा स्वराज के हक़ में आये है |

Twitter trolls -

लखनऊ पासपोर्ट विवाद से बढ़ रहा है यह मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ के दम्पती के पासपोर्ट विवाद को लेकर ये मामला जोर पकड़ रहा है|दरअसल बात यह है कि महिला ने अपने से दूसरे धर्म के एक व्यक्ति से विवाह किया था ,जिसके कारण दम्पती ने लखनऊ के पासपोर्ट सेवा केंद्र में कार्यरत विकास मिश्रा पर उन्होंने पासपोर्ट आवेदन को लेकर अपमानित करने का आरोप लगाया था |आपको बता दें कि विवाद के बढ़ने के बाद विकास मिश्रा का स्थानांतरण कर दिया गया था |

सुषमा के मंत्रालय पर किया जा रहा है वार
मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने महिला के पति से धर्म परिवर्तन करने को कहा था ,इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही के लिए सुषमा एवं उनके मंत्रालय पर हमला बोला और कहा कि वह तो महज़ अपनी ड्यूटी कर रहा था |