Sushant Singh Rajput के साथ रिश्ते पर खुल कर बोलीं Ankita Lokhande, कहा- मेरी कहानी नहीं पता…

231
Sushant Singh Rajput के साथ रिश्ते पर खुल कर बोलीं Ankita Lokhande, कहा- मेरी कहानी नहीं पता…
Advertising
Advertising


नई दिल्ली: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल, ये मामला तब उठा जब लोग लगातार अंकिता को उनके वीडियोज पर ट्रोल करने लगे. अब उन्होंने लाइव आकर ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है. उन्होंने खुलकर अपने और सुशांत के रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि लोग नहीं जानते कि दोनों के बीच कैसा रिश्ता था. 

अंकिता ने किया इंस्टा लाइव

Advertising

एक्ट्रेस (Ankita Lokhande) ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा, ‘मैं दो दिनों से बहुत उदास हूं. इसके पीछे कोई वजह नहीं है, बस मैं उदास थी. आज मैं ठीक महसूस कर रही हूं. सोचा की थोड़ा प्यार फैलाया जाए और बात की जाए.’

‘पसंद नहीं तो अनफॉलो कर दें’

एक्ट्रेस (Ankita Lokhande) ने आगे लिखा, ‘अगर मैं आपको पसंद नहीं तो आपको मुझे अनफॉलो कर देना चाहिए. मैं बहुत दिन से देख रही हूं लोग मुझे गंदी-गंदी गालियां देते हैं. मेरे वीडियोज और पोस्ट पर लोग गंदे-गंदे कमेंट कर रहे हैं. ये बहुत हर्ट करता है. मेरे लिए शायद इतना हर्ट नहीं करता, क्योंकि मुझे फर्क नहीं पड़ता पर मेरे पैरेंट्स को ये बहुत हर्ट करता है. वो ये सब बरदाशत नहीं कर पाते, वो इस इंडस्ट्री से नहीं हैं. 

 

Advertising

‘किसी को हक नहीं कि अंगुली उठाए’

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारे में आगे बात करते हुए अंकिता (Ankita Lokhande) ने कहा, ‘किसी को हक नहीं कि किसी के रिश्ते पर अंगुली उठाए. कोई जज नहीं कर सकता किसी और का रिश्ता. वे लोग जो मेरे रिश्ते पर अंगुली उठाते हैं वो मेरे रिश्ते को नहीं जानते. वो नहीं जानते कि मेरी कहानी क्या है. मुझ पर आरोप लगाना बंद कर दें. इतना ही प्यार था तो अब क्यों, पहले कहा थे जब सारी चीजे खत्म हो रही थीं लाइफ में? मैं भी डिप्रेशन से गुजरी, मैं भी बहुत रोई, तब मेरा परिवार मेरे साथ था. इस सब में मैं कहां गलत थी? मैंने क्या गलती की थी? सुशांत (Sushant Singh Rajput) लाइफ में आगे बढ़ना चाहता था. मेरी कहानी किसी को नहीं पता और मुझे सुनानी भी नहीं है.’

अंकिता ने कहा- किसी को नहीं सुनानी कहानी

अंकिता (Ankita Lokhande) ने आगे कहा, ‘सबके अपने-अपने मोटिव होते हैं लाइफ में, सुशांत (Sushant Singh Rajput) भी लाइफ में ग्रो करना चाहता था और उसने ऐसा किया भी. पर वो चला गया अपने रास्ते. इस सब में मैं कहा गलत साबित हुई. मुझे क्यों गालियां दी जाती हैं, मैं कहां गलत थी. मैं अपनी कहानी किसी को नहीं सुनाना चाहती. मैं सुशांत के बारे में भी कुछ नहीं कह रही हूं, न मैं उसे कुछ कहना चाहती हूं. मैं इस सब के बीच लाइफ में थी ही नहीं, उसका हिस्सा ही नहीं थी. कोई नहीं जज कर सकता किसी का रिश्ता. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं और इस सब से मेरी फैमिली हर्ट होती है.’

Advertising

ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor ने ब्लू लहंगे में मालदीव के बीच पर किया डांस, VIDEO हुआ VIRAL

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

Advertising