Suryanagari Express Train Derailed: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेन हुई डायवर्ट, 6 रद्द | Suryanagari Express Train Derailed: 14 Train diverted, 6 cancelled | News 4 Social
Suryanagri Exp Derailment: रेल हादसे में 26 घायल, रेलमंत्री ने पूछा हाल, सहायता की घोषणा
14 ट्रेन हुई डायवर्ट 1. गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर-हिसार रेलसेवा जो 31 दिसंबर को कोयंबटूर से प्रस्थान कर चुकी है, वह परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर संचालित की जाएगी। 2. गाड़ी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा जो 1 जनवरी को दादर से प्रस्थान कर चुकी है, वह परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा जो 2 जनवरी को जोधपुर करेगी, वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी। 6. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 2 जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।
7. गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा जो 2 जनवरी को बीकानेर से प्रस्थान करती है, वह लूनी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित की जाएगी। 8. गाड़ी संख्या 16312, कोच्चूवली-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो 31 दिसंबर को कोच्चुवली से प्रस्थान कर चुकी है, वह परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी।
9. गाड़ी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा जो 1 जनवरी को पुणे से रवाना हो चुकी है, वह परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी। 10. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो 1 जनवरी को काठगोदाम से प्रस्थान कर चुकी है, वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
11. गाड़ी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मू तवी रेलसेवा जो 2 जनवरी को अहमदाबाद से रवाना होती है, वह परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी-लूनी होकर संचालित की जाएगी। 12. गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा जो 2 जनवरी को इंदौर से प्रस्थान करती है, वह परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।
13. गाड़ी संख्या 22473, बिकानेर- बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 2 जनवरी को बीकानेर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग लूनी–भीलडी – पाटन–महेसाना होकर संचालित की जाएगी। 14. गाड़ी संख्या 12479, जोधपुर – बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 2 जनवरी को जोधपुर से रवाना होगी, वह परिवर्तित मार्ग लूनी – भीलडी – पाटन– महेसाना होकर संचालित की जाएगी।
ये 6 ट्रेन हुई रद्द
1. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 2 जनवरी को रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 2 जनवरी को रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर रेलसेवा 2 जनवरी को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 14894, पालनपुर–जोधपुर रेलसेवा 3 जनवरी को रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 14819, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 2 जनवरी को रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 14804, साबरमती-जैसलमेर रेलसेवा 2 जनवरी को रद्द रहेगी।