Sunny Leone Interview: सनी लियोनी ने कहा- डेनियल के साथ 15 साल के रिश्ते में मैं संवर गई हूं

152
Sunny Leone Interview: सनी लियोनी ने कहा- डेनियल के साथ 15 साल के रिश्ते में मैं संवर गई हूं

Sunny Leone Interview: सनी लियोनी ने कहा- डेनियल के साथ 15 साल के रिश्ते में मैं संवर गई हूं

‘बिग बॉस’ से इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद से सनी लियोनी ने बॉलिवुड में ‘जिस्म 2’, ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्मों के साथ- साथ आइटम नंबर में भी अपना जलवा बिखेरती हैं। इन दिनों वह अपने शो ‘स्प्लिट्सविला 8’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो के पिछले 7 सीजन उन्होंने होस्ट किए हैं। पेश है सनी लियोनी से खास बातचीत

लंबे समय से स्प्लिट्सविला शो होस्ट कर रही हैं
sunny leone लंबे समय से स्प्लिट्सविला शो होस्ट कर रहे हैं। एक होस्ट के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों पर सली लियोन कहती हैं, ‘पहले दिन से प्रतियोगियों को आते हुए देखना और उनकी पूरी जर्नी में साथ रहना एक बहुत ही मजेदार अनुभव होता है। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखना बहुत ही शानदार होता है और हर बार कुछ न कुछ ऐसा होता ही है जो हमारे लिए भी शॉकिंग और अलग हो जाता है।’ होस्टिंग की चुनौतियों की बारे में वह कहती हैं, ‘होस्ट सिर्फ कंटेस्टेंट्स के मार्गदर्शन के लिए होते हैं। हम सिर्फ उन्हें बता सकते हैं कि उनको क्या करना चाहिए, बाकी ये उनका टेक है कि वो क्या निर्णय लेना चाहते हैं। उनके खुद के भाव होते हैं, उनकी पसंद होती है और इसी वजह से शो में हर किसी का एक एक्शन होता है और हर एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही। चीजें खराब हों या अच्छी हों, ये सब उनके ऊपर निर्भर करता है। हम उसमें कुछ नहीं कह सकते। उनको देखना, उनकी जर्नी को देखना अपने आप में हमारे लिए एक समझ डेवलप करता है, क्योंकि शो में बहुत नए उम्र के लोग हैं गलतियां करते हैं और सीखते हैं।’

पति-पत्नी में दोस्ती जरूरी है

अपने पति डेनियल के साथ पिछले 15 सालों के रिश्ते के बारे में सनी कहती हैं, ‘मुझे लगता है किसी भी रिश्ते में और खासकर पति और पत्नी के रिश्ते में सबसे पहली और जरूरी चीज है दोस्ती, क्योंकि दोस्ती के साथ रिश्ते की समझ बनती और बढ़ती है। चीजों से कैसे डील करना है, समझ में आने लगता है और दोस्त के तौर पर चीजें आसान हो जाती हैं। हम नहीं जानते कि जिंदगी में क्या देखने को मिले? अब जैसे कोविड की ही बात करें, तो उस वक्त हमारे साथ हमारे पार्टनर और परिवार के अलावा और कोई था नहीं। ऐसे में अगर आपकी आपके साथी के साथ दोस्ती न हो, तो रिश्ता कॉम्प्लिकेटेड हो सकता है और मुझे ऐसा लगता है अगर पति पत्नी में दोस्ती हो तो ज्यादातर चीजों से आप साथ में डील करके निकल सकते हैं। डेनियल के साथ 15 साल के रिश्ते में मैं संवर गई हूं।’

रिश्ते की समझ बनाने के लिए लड़ाइयां तो होती ही हैं
प्यार और रिलेशनशिप में छोटी-मोटी नोंकझोंक तो हर किसी के बीच होती है। सनी लियोन ने इस बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा,’मुझे लगता है, जब आप एक गंभीर रिलेशनशिप में होते हैं तो लड़ाइयां होना आम बात है, क्योंकि आप किसी को पूरी जिंदगी के लिए चुन रहे हैं। ऐसे में दोनों में कॉमन समझ डेवलप करना अपने आप में एक चैलेंज होता है, जिसमें कभी-कभी लड़ाइयां स्वाभाविक हैं। रिश्ते में एक ट्यूनिंग होना जरूरी है और वो ट्यूनिंग बनाने के लिए लड़ाई तो होती ही है, लेकिन दो लोग उसको किस तरह से सुलझाते हैं या फिक्स करते हैं, वो बहुत मैटर करता है, क्योंकि वही रवैया आपके रिश्ते को आगे ले जाता है। हर रिश्ते के अपने उतार-चढ़ाव होते ही हैं, लेकिन वो आप कैसे हैंडल करते हैं, वो आप पर निर्भर करता है। अगर आपका प्यार सच्चा है, आपका बॉन्ड अच्छा है और वो रिश्ते की सीमा नहीं लांघते हैं,तो कोई भी चीज ठीक की जा सकती है, क्योंकि 24 घंटे किसी के साथ रहना हमेशा अच्छा और आसान नहीं होता।’

लॉकडाउन सबकी तरह मेरे लिए भी कठिन था
कोविड के दौरान अपनी कठिनाइयों के बारे में उनका कहना था, ‘कोविड एक ऐसा दौर था, जिसको देख कर शुरू में तो हम शॉक हुए, कुछ समय फैमिली के साथ रहना अच्छा लगा, लेकिन एक वक्त बाद चीजें कठिन होती चली गयीं। सब कुछ थम-सा गया था और ऐसा नहीं है कि मैं ये कहूं कि मेरा समय ज्यादा खराब था या किसी का मुझसे कम खराब था। मुझे लगता है सभी के लिए वो बहुत ही बुरा दौर था।’

रणविजय मेरे भाई की तरह हैं
शो के पिछले होस्ट रणविजय के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए सनी कहती हैं, ‘रणविजय के साथ काम करना हमेशा ही बहुत मजेदार होता था। वो मेरे लिए भाई की तरह हैं। हमारा रिश्ता एक परिवार की तरह है। उनके बच्चे, मेरे बच्चे, हमारे पार्टनर्स सब एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। शो में उनका ना होना कठिन नहीं था, मगर मैंने उनको शो के दौरान याद किया। ठीक है, अभी रणविजय शो में नहीं हैं लेकिन हम सिर्फ एक कॉल दूर हैं। मुझे या उनको जब भी जरूरत लगेगी हम एक-दूसरे के लिए हाजिर हैं।’शो के नए होस्ट अर्जुन बिजलानी के बारे में उनका कहना था, ‘अर्जुन इतने मजाकिया और खुशमिजाज हैं कि मुझे रणविजय की कमी महसूस नहीं होने दी। उनको पता है, वो क्या कर रहे हैं, वो जानते हैं शो कैसे होस्ट किया जाता है। यही वजह थी जिसके कारण शो के दौरान चीजें बहुत आसान हो जाती हैं। अर्जुन भी फैमिली मैन हैं, मुझे याद हैं उनकी उनकी पत्नी और बेटे से मिली हूं। शूट के दौरान कई बार उनका परिवार आता है, मेरा परिवार आता है। तो ऑफ सेट पूरा माहौल पारिवारिक हो जाता है। होस्टिंग अर्जुन के लिए कोई नई चीज नहीं है। उन्होने पहले भी कई बड़े शो होस्ट किए हैं, तो उनको पता है चीजें कैसे करनी हैं। ओवरऑल बहुत मजा आया अर्जुन के साथ काम करके।’

मां होने की जिम्मेदारियां अपने आप में बहुत ही चैलेंजिंग होती हैं
मां होने के अपने अनुभव के बारे में सनी बताती हैं, ‘मां होने की खुशी अलग लेवल की होती है, लेकिन उसके साथ ही आपके पास जिम्मेदारियां भी आ जाती हैं। बच्चे की जिम्मेदारी लेना, उनका ख्याल रखना बहुत ही चुनौती भरा होता है। मेरे बच्चे बहुत ही अच्छे हैं, मैं जो बोलती हूं, बच्चे उन बातों को सुनते हैं। कई बार मुझसे थोड़ा डरते भी हैं, लेकिन थोड़ा-सा डर अच्छा है बच्चों के लिए। मां होने का अहसास बहुत ही खूबसूरत होता है। इस रिश्ते में एक अलग तरह की एनर्जी है। बच्चों को बचपन से देखना और जब वो बड़े हो रहे होते हैं, उनमें बदलाव देखना बहुत ही अलग और इमोशनल अहसास होता है।’
प्रस्तुति- तनु शुक्ला