Suneil Shetty ने शेयर की अपनी फनी फोटो, Riteish Deshmukh ने ऐसे लिए मजे

212
Suneil Shetty ने शेयर की अपनी फनी फोटो, Riteish Deshmukh ने ऐसे लिए मजे


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी बेहद हैंडसम कलाकार हैं. समय के साथ उनकी स्मार्टनेस और भी बढ़ती जा रही है. सुनील (Suneil Shetty) ने अपने फिल्मी करियर में कई  बेहतरीन फिल्में की हैं. उनका हर स्टाइल लोगों को खूब भाया है. एक्टर ने हाल ही में पुराने दिनों को याद कर एक तस्वीर शेयर की है और खुद का ही मजाक उड़ाया है. 

सुनील ने शेयर की फोटो

हाल ही में सुनील (Suneil Shetty Instagram) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देखकर अब उनके फैंस काफी दुविधा में फंस गए हैं. दरअसल, ने अपने अभिनय के पुराने दिनों की एक फोटो शेयर की है. इसमें सुनील शर्टलेस समुद्र किनारे बैठकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैं क्या सोच रहा था?’

 

 

रितेश ने ली चुटकी

अब सुनील शेट्टी (Suneil Shetty Social Media) की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैंस के अलावा फिल्मी हस्तियां भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रही हैं. वहीं, अभिनेता रितेश देशमुख के कमेंट ने सबका दिल जीत लिया. उन्होंने लिखा, ‘अन्ना आप देवदास के मार डाला के लिए प्रेरणा हो सकते थे.’

तेलुगू फिल्म में आए थे नजर

सुनील शेट्टी (Suneil Shetty Movies) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें तेलुगू भाषा में रिलीज हुई फिल्म ‘मोसागल्लु’ में देखा गया था. बता दें कि बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारत में भी सुनील की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

यह भी पढ़ें- एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिखे Genelia-Riteish, रोमांटिक अंदाज में खेली Holi

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link