STR के मढ़ई में 12 फरवरी से सिंगल-यूज-प्लास्टिक पर रोक: पर्यटक स्टील-एल्युमिनियम की बोतल में पानी और कपड़े के थैले में ले जा सकेंगे समान – narmadapuram (hoshangabad) News

1
STR के मढ़ई में 12 फरवरी से सिंगल-यूज-प्लास्टिक पर रोक:  पर्यटक स्टील-एल्युमिनियम की बोतल में पानी और कपड़े के थैले में ले जा सकेंगे समान – narmadapuram (hoshangabad) News
Advertising
Advertising

STR के मढ़ई में 12 फरवरी से सिंगल-यूज-प्लास्टिक पर रोक: पर्यटक स्टील-एल्युमिनियम की बोतल में पानी और कपड़े के थैले में ले जा सकेंगे समान – narmadapuram (hoshangabad) News

मढ़ई में सिंगल यूज प्लास्टिक पर कल से बंद।

Advertising

बाघ, तेंदुआ और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पहचाने जाने वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटन स्थल मढ़ई को प्लास्टिक मुक्त कर दिया गया है। 12 फरवरी बुधवार से मढ़ई के कोर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंध हो जाएगा। जिसके बाद मढ़ई में जंगल

.

Advertising

एसटीआर प्रबंधन ने मढ़ई कोर क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए यह निर्णय लिया है। जिसे पालन कराने के लिए एसटीआर का मढ़ई स्टाफ भी तैयार है। जंगल सफारी पर जाने वाले टूरिस्ट को टिकट काउंटर या गेट पर ही प्लास्टिक और पॉलीथिन को जमा करना होगा। वहीं पर्यटकों को पानी ले जाने के लिए पार्क प्रबंधन स्टील, एल्यूमिनियम की बोतल और कपड़े का थैला भी उपलब्ध कराएगा। टूरिस्ट बोतल को चाहे तो किराए से या खरीद भी सकता है।

प्रबंधन द्वारा जारी आदेश

बता दें एसटीआर प्रबंधन ने चार महीने पहले सितंबर में हिल स्टेशन पचमढ़ी के बी फॉल, अप्सरा फॉल और धूपगढ़ को प्लास्टिक मुक्त कर दिया है। जहां केवल टूरिस्ट स्टील या एल्युमीनियम की बोतल ही ले जाते है। अभियान में सफलता मिलने के बाद अब एसटीआर ने मढ़ई को भी प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए निर्णय लिया है। एसटीआर की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने बताया मढ़ई के कोर क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त कर दिया है। 12 फरवरी से प्लास्टिक की बोतल या पॉलीथिन पर्यटक नहीं ले जा सकेंगे।

Advertising

स्टील, एल्यूमिनियम की बोतल किराए पर मिलेगी या इसे खरीद भी सकते हैं।

जंगल में फेंकने से वन्यप्राणियों के लिए रहता है खतरा

जंगल सफारी करने आने वाले कई बार में टूरिस्ट प्लास्टिक की बोतल, पॉलीथिन उपयोग के बाद जंगल में ही फेंक देते हैं। जिससे जंगल में गंदगी प्रदूषण होती है। साथ जंगली जानवर, वन्यप्राणियों के लिए भी खतरा उत्पन्न करते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए पार्क प्रबंधन ने एसटीआर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल शुरू की है।

Advertising

कपड़े का थैला 10 रुपए में खरीद सकते हैं।

किराए पर या खरीद सकते है बोतल, थैला

एसटीआर के मढ़ई रेंजर पीएन ठाकुर ने बताया पर्यटकों को स्टील, एल्यूमीनियम की बोतल उपलब्ध कराई जाएगी। टूरिस्ट चाहे तो 270 रुपए में इसे खरीद कर ले जा सकता या 20 रुपए में प्रति बोतल किराए पर ले सकता है। इसके अलावा कपड़े का थैला 10 रुपए प्रति नग दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising