राजस्‍थान रॉयल्‍स से स्‍टीव स्‍मिथ बाहर, इन पांच में से कोई खिलाड़ी हो सकता है अच्‍छा विकल्‍प

290

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी पाए गए स्टीव स्मिथ पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 1 साल का बैन लगा दिया है। स्मिथ अब आईपीएल-11 में खेलते नहीं दिखेंगे। उनके स्थान पर अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स की कमान सौंपी जा चुकी है। ये टीम दो साल बाद फिर से इस टूर्नामेंट में वापसी कर रही हैं। राजस्थान ने इस टूर्नामेंट के पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया था। स्मिथ की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स सीजन-10 में रनर-अप रही थी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 69 आईपीएल मैचों में 16 बार नाबाद रहते हुए कुल 1703 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 101 रन रहा है। स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग में 5 अर्धशतक और 1 शतक जड़ चुके हैं। स्मिथ के बल्ले से इस टूर्नामेंट में 150 चौके और 45 छक्के भी देखने को मिले हैं। आईपीएल से हटाने के बाद अब नीलामी में अन सोल्ड इन बल्लेबाजों में से कोई एक स्मिथ के स्थान पर बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Image result for martin guptill

मार्टिन गप्टिल: न्यूजीलैंड के इस दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक रन दर्ज हैं। गप्टिल ने 75 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 2 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। गप्टिल साल 2016 और 2017 के दौरान आईपीएल खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 10 मैचों में 132.16 के स्ट्राइक के साथ 189 रन बनाए। इस दौरान गप्टिल का सर्वाधिक स्कोर 50* रहा।

Image result for eoin morgan

इयोन मोर्गन: इंग्लैंड का ये बल्लेबाज 72 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 29.96 की एवरेज के साथ 1678 रन बना चुका है। इस दौरान उन्होंने 9 फिफ्टी भी लगाई है। बात अगर आईपीएल की करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और सन राइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके इस बल्लेबाज ने 52 मैचों में 5 बार नाबाद रहते हुए 4 अर्धशतकों की मदद से 854 रन बनाए हैं।

Image result for linden simmons

लिंडल सिमंस: वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने 45 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 907 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.73 रहा। सिमंस 29 आईपीएल मैचों में 1079 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक भी जड़े।

Image result for tom latham

टॉम लेथम: न्यूजीलैंड के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 59 टी20 मैचों की 50 पारियों में 1192 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। लेथम बतौर विकेटकीपर भी टीम के लिए खेलते रहे हैं। हालांकि उन्हें आईपीएल का अनुभव नहीं है।

Image result for kusal perera

कुशल परेरा: श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुशल परेरा ने मार्च में संपन्न हुई निदास ट्रॉफी के दौरान 4 मैचों में 3 फिफ्टी लगाई थी। ये खिलाड़ी पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुका है। परेरा ने 86 टी20 मैचों में 16 अर्धशतकों की मदद से 131.54 की स्ट्राइक के साथ कुल 1883 रन बनाए हैं।