STET 2022: वाणिज्य विषय की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन 17 जनवरी तक, 3 विषयों की होगी परीक्षा
STET 2022: वाणिज्य संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी गयी है। ऑनलाइन आवेदन तीन से 17 जनवरी तक होगा। वाणिज्य संकाय के बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी और इंटरप्रेन्योरशिप विषय के लिए एसटीईटी ली जायेगी। बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर आवेदन की प्रक्रिया होगी। पहले चरण में अभ्यर्थी का पंजीकरण होगा और दूसरे चरण फॉर्म भरा जाएगा। पंजीकरण करने के बाद ही छात्र के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा। इसके बाद छात्र संबंधित यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आवेदन करेंगे। बिहार बोर्ड की मानें तो शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा और अन्यंत पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों को 960 और एससी-एसटी, दिव्यांग को 780 रुपये देने होंगे।
– 150 अंकों की होगी परीक्षा
वाणिज्य संकाय के एसटीईटी कुल 150 अंकों की होगी। इसमें निर्दिष्ट विषयावस्तु से सौ अंक की परीक्षा ली जायेगी। वहीं 50 अंकों की परीक्षा, शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता से जायेगी। निगेटिव मार्किंग नहीं है। प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। ढाई घंटे का समय दिया जायेगा।
वाणिज्य की मान्यता पर शिक्षक नहीं
बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 250 सीटें वाणिज्य संकाय के लिए हैं, लेकिन स्कूल में वाणिज्य के एक भी शिक्षक नहीं है। यही स्थिति मिलर हाई स्कूल, पटना हाई स्कूल, बीएन कॉलेजिएट हाई स्कूल, पटना कॉलेजिएट हाई स्कूल आदि की जगहों पर है। इन स्कूलों में वाणिज्य की पढ़ाई होती है, लेकिन इसके शिक्षक नहीं है।
– 2011 में हुआ था वाणिज्य संकाय का एसटीईटी
शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2011 में वाणिज्य संकाय के लिए एसटीईटी ली गयी थी, लेकिन उसके बाद 2019 में एसटीईटी तो हुआ, लेकिन केवल विज्ञान, कला और भाषा विषय की ली गई। वाणिज्य संकाय के लिए एसटीईटी नहीं ली गई है।
कोटिवार उत्तीर्णाक हुआ निर्धारित
कोटि – उत्तीर्णाक
सामान्य – 50 फीसदी अंक
पिछड़ा वर्ग – 45.5 फीसदी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 42.5 फीसदी
अनुसूचित जाति और जनजाति – 40 फीसदी
दिव्यांग – 40 फीसदी
महिला – 40 फीसदी
ये सारे प्रमाण पत्र होने चाहिए अभ्यर्थियों के पास
– मैट्रिक और इंटर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
– स्नातक का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
– स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
– बीएड का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
– अन्य शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
– आवासीय प्रमाण पत्र
– जाति प्रमाण पत्र
– दिव्यांगता प्रमाण पत्र