रोमांचक मुकाबले में RCB को हराकर शीर्ष पर काबिज़ हैदराबाद

150

सोमवार (7 मई 2018) को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया l

हैदराबाद को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
टॉस जीत कर RCB ने SRH को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया l पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH 20 ओवरों  में मात्र 146 रन ही बना सकी l जवाब में 147 रनों का पीछा करने उतरी RCB  को पार्थिव पटेल ने अच्छी शुरुवात दिलवाई लेकिन लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 141/6 रंस ही बना पाईl आखिरी ओवर में जीत के लिए बेंगलुरु को 12 रनों की दरकार थी, लेकिन गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की चतुराई ने मामला आखिरी गेंद पर जीत के लिए छह रन तक पहुंचा दिया l और पारी की उस आखिरी गेंद पर उन्होंने कॉलिन डि ग्रैंडहोम (33) को बोल्ड कर दियाl

SRH Win To RCB news4social -

10 में से 8 मुकाबले जीतकर शीर्ष पर मज़बूत SRH
आपको बता दें बीती रात खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 रनों से हरा दिया l अपनी इस जीत के साथ हैदराबाद 10 मैचों में 8 जीत के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर और मजबूत हो चुकी हैl सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर छोटा स्कोर बचाने में सफल रहीl

SRH Win To RCB 1 news4social -

ना कोहली बरपा पाए कहर ना ही डिविलियर्स
दूसरी तरफ RCB की यह 10 में से 7 वीं हार है ,और प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बंगलोर के लिए लगभग खत्म हो चुकी है l हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गयाl सनराइजर्स की तरफ से शाकिब अल हसन ने 2 विकेट चटकाएl उनके अलावा राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और आखिर में भुवनेश्वर कुमार 1-1 विकेट लेकर आरसीबी पर भारी पड़ेl कप्तान कोहली (39) को शाकिब अल हसन ने पवेलियन भेजा, यूसुफ पठान ने शॉर्ट थर्डमैन पर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ाl तो वहीं एबी डिविलियर्स (5) को राशिद खान ने बोल्ड कर लौटायाl 80 रनों पर आरसीबी का चौथा विकेट गिराl RCB की तरफ से ना तो बल्लेबाजी में और नाही गेंदबाजी में वो प्रदर्शन देखने को मिला जो उन्हें मैच जीता सकती थी l