SRH को घर में मिलेगी मुंबई की मुश्किल चुनौती, जानें क्या होगी दोनों टीमों का प्लेइंग XI

21
SRH को घर में मिलेगी मुंबई की मुश्किल चुनौती, जानें क्या होगी दोनों टीमों का प्लेइंग XI


SRH को घर में मिलेगी मुंबई की मुश्किल चुनौती, जानें क्या होगी दोनों टीमों का प्लेइंग XI

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 25वें मैच में टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच है। सनराइजर्स की टीम अपने घर में मुंबई से भिड़ने जा रही है। दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच में दमदार जीत के साथ मैदान पर उतरेगी। मुंबई इंडियंस ने 16वें सीजन में अपने चौथे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर दूसरी जीत दर्ज की है। ऐसे में अब उसके पास मौका है कि अपने लय को बरकरार रखते हुए वह जीत की हैट्रिक लगाए। वहीं सनराइजर्स ने भी अपने पिछले मैच में केकेआर को ही हराया था।ऐसे में जीत की पटरी पर लौट चुकी मुंबई और सनराइजर्स के बीच एक शानदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है। हालांकि उससे पहले आइए जानते हैं इस मुकाबले में के क्या हो सकती है दोनों की टीमों का प्लेइंग इलेवन।

सनराइजर्स हैदराबाद

शुरुआत के दो मैचों में मिली हार के बाद टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है। केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स की बल्लेबाजी काफी दमदार रही थी। टीम के लिए हैरी ब्रूक ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। ब्रूक 16वें सीजन में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इसके अलावा इसके अलावा कप्तान एडेन मार्करम भी भी फॉर्म में लौट चुके हैं। केकेआर के खिलाफ मार्करम ने भी अर्धशतक लगाया था।

वहीं मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी चिंता का कारण बन है जबकि राहुल त्रिपाठी भी टीम के लगातार रन बनाकर रहे हैं। हालांकि केकेआर के खिलाफ इन दोनों के बल्ले से सिर्फ 9-9 रन निकले थे। वहीं निचले क्रम में हेनरी क्लासेन और अभिषेक शर्मा ने भी कमाल दिखाया था।

ऐसे में बल्लेबाजी के लिहाज से देखें तो टीम में बदलाव की संभावना कम ही देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पिछले मैच में टीम के लिए मयंक मारकंडे ने शानदार गेंदबाजी की थी जबकि मार्को जेनसन ने भी अपना दम दिखाया था। हालांकि चिंता की बात तेज गेंदबाजी में टी नटराजन और उमरान मलिक का फॉर्म रहा है। दोनों ही भारतीय गेंदबाज अब तक इस सीजन में प्रभावित नहीं कर पाए हैं।

इस तरह सनराइजर्स की टीम को देखें तो कुल मिलाकर संतुलित दिख रही है और कप्तान मार्करम नहीं चाहेंगे कि वह विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ करें। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना बहुत कम मानी जा रही है।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम शुरू के दो मैच हार के बाद दमदार वापसी कर चुकी है। केकेआर खिलाफ टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने विध्वंसक खेल का प्रदर्शन किया था। वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से भी कुछ आकर्षक शॉट देखने को मिले थे। इसके अलावा निचले क्रम में तिलक वर्मा और टिम डेविड भी लगातार टीम के लिए मैच फिनिश कर रहे हैं। जीत की पटरी पर लौट चुकी मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं दिख रही है।

हालांकि इस सीजन में टीम की कमजोर कड़ी गेंदबाजी साबित हुई है। जसप्रीत बुमराह पूरे सीजन से बाहर हैं। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की उपलब्धता पर भी कोई अपडेट नहीं है। पिछले मैच में अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू करते हुए टीम के लिए स्ट्राइक गेंदबाज की भूमिका में थे। वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी काम चलाऊ गेंदबाजी की थी।

इसके अलावा ड्वेन जेनसन और राइली मेड्रिथ भी बहुत असरदार नहीं रहे थे। ऐसे में स्पिन गेंदबाजों पर काफी दबाव बढ़ गया था। हालांकि टीम के लिए पीयूष चावला और ऋतिक शौकीन केकेआर के खिलाफ काफी किफायती गेंदबाजी की थी। ऐसे में मुंबई की टीम सनराइजर्स के खिलाफ गेंदबाजी में जरूर बदलाव के बारे में सोच सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

सनराइजर्स हैदराबाद-हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।

मुंबई इंडियंस-ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर/जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसेन, रिले मेरेडिथ।

Arjun Tendulkar: जिसे गोद में खिलाया वह IPL खेल रहा था, बेटे अर्जुन के डेब्यू पर सचिन तेंदुलकर का टोटका!
Navbharat Times -IPL 2023: धोनी के आईपीएल से संन्यास पर ये क्या बोल गए मोईन अली, अगले सीजन में नहीं खेलेगा CSK का चैंपियन?
Navbharat Times -IPL 2023: हारने के बाद कैसा सलूक करते है चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक, जडेजा ने बताई अंदर की सच्चाई



Source link