Sports Day 2023: जानते हैं कितना है देश का खेल बजट, पिछले 5 वर्षों में इसमें कितना हुआ इजाफा, पूरी डिटेल

58650
Sports Day 2023: जानते हैं कितना है देश का खेल बजट, पिछले 5 वर्षों में इसमें कितना हुआ इजाफा, पूरी डिटेल
Advertising
Advertising

Sports Day 2023: जानते हैं कितना है देश का खेल बजट, पिछले 5 वर्षों में इसमें कितना हुआ इजाफा, पूरी डिटेल

नई दिल्ली: देश में अब खेलों में युवाओं को बढ़ावा देने पर सरकार पूरा जोर दे रही है। युवा भी अब खेलकूद के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। खेलों के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। इसी वजह से सरकार ने भी खेल के बजट को बढ़ाया है। इस साल एक फरवरी को केंद्र सरकार ने आम बजट का ऐलान किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया था। इसमें कई क्षेत्रों के लिए करोड़ों रुपयों का ऐलान किया था। अगर बीते वर्षों के खेल बजट को देखें तो इस साल इसमें काफी इजाफा हुआ है। देश में अब क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों में भी युवा काफी आगे आ रहे हैं। खेल का बजट बढ़ाने के साथ सरकार भी अब देश से अच्छे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें बेहतर फैसिलिटी उपलब्ध कराने पर पूरा ध्यान दे रही है।

भारत के मून मिशन के बजट पर एलन मस्क ने कह दी ये बड़ी बात, अब सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा, पूरी डिटेल

कितना है देश का खेल बजट

केंद्र सरकार ने इस साल युवा और खेल मामलों के मंत्रालय के लिए 3389.32 करोड़ रुपये का बजट दिया है। अगर बीते वर्षों से इसकी तुलना करें तो यह काफी ज्यादा है। पिछले साल 2022-23 के बजट में युवा-खेल मंत्रालय के लिए 2671.42 करोड़ रुपये दिए गए थे। ऐसे में देखें तो पिछले साल के मुकाबले इस बार खेलो इंडिया के बजट में मोदी सरकार ने करीब 723.97 करोड़ रुपये इजाफा किया है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर में भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए 15 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

बीते वर्षों का बजट देखिए

Advertising

इस साल का बजट देखें तो यह पिछले पांच वर्षों के मुकाबले सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। खेल बजट में इस इजाफे की मुख्य वजह भारत सरकार का खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध होना है। सरकार का लक्ष्य 2024 पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत के प्रदर्शन में सुधार करना है। सरकार के खेल बजट में वृद्धि से खेलों के विकास और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध होगा।

Advertising

यह भारत को खेलों के क्षेत्र में एक मजबूत वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने में मदद करेगा। पिछले पांच वर्षों के बजट की बात करें तो यह वर्ष 2018-19 में 2075.35 करोड़ रुपये, 2019-20 में 2301.42 करोड़ रुपये, 2020-21 में 2400.00 करोड़ रुपये, 2021-22 में 2671.35 करोड़ रुपये और 2022-23 में 3389.32 करोड़ रुपये है।

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी उठाने जा रही ये कदम, अगले हफ्ते शेयरों में दिख सकती है तूफानी तेजी

इसलिए मनाया जाता है खेल दिवस

बता दें कि हर साल 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। यह दिन मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है, जिन्हें हॉकी के जादूगर के रूप में जाना जाता है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News

Advertising